*फसल प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला के दौरान......... विधायक,डीएम,सीडीओ ने फसल के अवशेष को जलाने से रोकने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया प्रचार वाहन.............*
*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* उरई(जालौन)। जमुना पैलेस उरई में फसल प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रबी उत्पादकता गोष्ठी एवं तिलहन मेला आयोजित किया गया। गोष्ठी में विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, और मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने फसल अवशेष को जलाने से रोकने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात किसान द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। मा० विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा ने रबी फसलों की विशेषताएं, उर्वरक प्रबंधन, और नई तकनीकों के बारे में किसानों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है जिससे किसान अपनी फसल का उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर रहे है। उन्होंने किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी व उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी लगातार किसानों के हित में योजनाएं बनाकर आप तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, जिससे किसान सशक्त हो सके। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि “इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य उत्पादन में वृद्धि के लिए नवीनतम कृषि तकनीकी से कृषकों को अवगत कराना है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि कृषि निवेश, जैसे उर्वरक, बीज, पेस्टीसाइड और सिंचाई की व्यवस्था सुचारू रूप से हो।जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों की शिल्ट सफाई का रोस्टर समय पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इससे किसानों को समय पर टेलो तक पानी प्राप्त होगा और उनकी फसलें सही समय पर सिचाई हो सकेंगी। उन्होंने सिंचाई की व्यवस्था को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि किसानों को जल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जनपद में डीएपी खाद, यूरिया खाद आदि उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं किसान भाई सहकारी समितियां से आसानी से ले सकते हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रोस्टर अनुसार सुनिश्चित रहे, जिससे किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि वर्षा के समय किसानों के घर फसलों की क्षति हुई, जिसका सर्वे कराकर किसानों को लाभान्वित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है, ताकि किसान अपनी फसल उत्पादन में वृद्धि कर सकें और आर्थिक समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ सकें।कार्यक्रम में विभिन्न कृषि विशेषज्ञों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सुशील कुमार उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन के बलराम लंबरदार, राष्ट्रीय महासचिव राजवीर जादौन, प्रांतीय अध्यक्ष भारतीय किसान संघ साहब सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष सूर्य नायक आदि शहर संबंधित अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
What's Your Reaction?