डी ए पी खाद ना मिलने से किसनो की बड़ी मुसीबते, समितियों पे नहीं मिल रही खाद।।

Oct 17, 2024 - 13:27
 0  13
डी ए पी खाद ना मिलने से किसनो की बड़ी मुसीबते, समितियों पे नहीं मिल रही खाद।।
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,, रामपुरा जालौन। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के किसानों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नही ले रहीं हैं। खरीफ की फसलें पहले ही अतिबृष्टि एवं बाढ़ के कारण नष्ट हो गईं हैं। अब रबी फसलों की बुबाई डीएपी खाद न मिलनें से पिछड़ रही है। तहसील भर की लगभग सभी समितियां डीएपी खाद रहित हैं। किसान प्रतिदिन समितियों के चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं। रबी की मुख्य फसलें सरसों, गेहूं, मटर, चना, मसूर आदि सभी डीएपी न मिलने के कारण लेट हो रहीं हैं अन्नदाता किसान समिति दर समिति भटक रहे हैं। किसानों की समस्याओं की तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर नही जाती। अक्टूबर में होने वाली सरसों, मटर और आलू की फसलें खाद न मिलने से लेट हो रहीं हैं। किसानों की खरीफ की फसल प्रकृति की भेंट चढ़ गई और रबी के अक्टूबर में बोने वाली फसलें शासन प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी की वजह से लेट हो रही है। डीएपी खाद जल्द उपलब्ध कराने को लेकर माधौगढ़ तहसील के सभी किसानों की शासन से मांग हैं। समय रहते किसानों को डीएपी खाद नही मिलेगी तो इसका असर बुबाई प्रतिशत एवं किसानों की आय पर सीधा देखने को मिलेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow