*शासन के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा 16 अक्टूबर तक, जनप्रतिनिधियों एवं डीएम एसपी द्वारा जीआईसी के मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*

Oct 2, 2024 - 21:52
 0  7
*शासन के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जायेगा 16 अक्टूबर तक, जनप्रतिनिधियों एवं डीएम एसपी द्वारा जीआईसी के मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना*
*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* उरई(जालौन)। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 2 से 16 अक्टूबर 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज राजकीय इण्टर कॉलेज उरई से जन जागरूकता वाहन रैली को विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, साथ ही सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल ना चलाएं, वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग व स्टंट आदि बिल्कुल ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, जीवन अमूल्य है सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडे, सुरेश कुमार, राजेश कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, स्वयंसेवी संगठन छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow