*जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु नि:शुल्क इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण हेतु सैनिक कार्यालय में 3 अक्टूबर तक करे आवेदन : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी

Oct 1, 2024 - 18:50
 0  32
*जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु नि:शुल्क इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रशिक्षण हेतु सैनिक कार्यालय में 3 अक्टूबर तक करे आवेदन   : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी
राकेश कुमार * उरई(जालौन)।जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर नयन सिंह रावत(अ०प्रा०) ने बताया कि जनपद के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों, बलिदानी व वीर नारियों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों व उनके आश्रितों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन्फोरमेशन टेक्नोलाजी प्रशिक्षण (ओ लेवल स्तर का), एस०एस०बी० कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निम्न कोर्स के प्रशिक्षण का विवरण निम्नवत है- 480 घंटे का इन्फारमेशन टेक्नालाजी प्रशिक्षण (ओ लेवल स्तर), 30 दिन का एस०एस०बी० कोचिंग, 300 घंटे कम्प्यूटर फैशन डिजाइनिंग कोर्स, 180 घंटे कम्प्यूटर टैली कोर्स है। आपसे अनुरोध है कि प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु 3 अक्टूबर तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय जालौन स्थान उरई में अपने अपने नाम देने की कृपा करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar