अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी परेशान.........l।

Sep 27, 2024 - 13:35
 0  12
अघोषित बिजली कटौती से नगरवासी परेशान.........l।
**राकेश कुमार** रामपुरा:-पिछले कई दिनों से नगर में हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या से नगरवासी परेशान हैं। इन समस्याओं से निजात कब मिलेगी बताने वाला कोई नहीं। बिजली व्यवस्था में सुधार की बजाय दिन पे दिन हालत बिगड़ती जा रही है। इस ओर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है और न ही विभाग के जिम्मेदार अफसरों का जिससे नगर के हजारों नागरिक हलाकान और परेशान हैं। लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।समस्या केवल अभी की नहीं है, आए दिन लोगों को परेशान होना पड़ता है इसलिए अधिक आक्रोश है।नगर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है नागरिकों को बिजली के मामले में उनके हाल में ही छोड़ दिया गया है। गर्मी और उमस के दिनों में बारिश में बेहतर बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के नाम पर मेंटनेंस कार्य की आड़ में रोजाना पांच से सात घंटे बिजली बंद एवम रात में भी अघोषित कटौती कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। दिनभर में कम से कम 15 से 20 बार लाइट के आने जाने का सिलसिला चल रहा है। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फ़ोन लगाने पर वे फ़ोन भी नहीं उठाते हैं। मेंटनेंस के नाम पर पिछले कई दिनों से नगर में विद्युत की लंबी लाइन डाली जा रही है जो अभी तक पूर्ण नहीं हुई है। उक्त विषय में बारे में जब जे ई सुमित सिनोरिया को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow