खरीफ फसल में कृषकों की बीमित फसलों को वर्षा से हुई क्षति को लेकर अपनी शिकायत कराये दर्ज - उप कृषि निदेशक

Sep 8, 2024 - 20:55
 0  12
खरीफ फसल में कृषकों की बीमित फसलों को वर्षा से हुई क्षति  को लेकर अपनी शिकायत कराये दर्ज - उप कृषि निदेशक
**राकेश कुमार** उरई (जालौन) l उप कृषि निदेशक एस०के०उत्तम ने बताया कि जनपद के किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता हैं कि अत्यधिक वर्षा से जिन-जिन किसान भाईयों की बीमित फसलों को हानि हुई है, वह किसान भाई अपनी फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अन्दर सर्वप्रथम भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर नं0-14447 पर शिकायत दर्ज करायें अथवा कृषि विभाग के विकासखण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार / तहसील स्तरीय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी/जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक, जालौन स्थान उरई कार्यालय या फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि को लिखित रूप में उपलब्ध करा दें। जिससे ससमय फसल क्षति का वास्तविक सर्वे एवं आंकलन कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow