**पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने मुख्यमंत्री से मिल कर कुठौंद को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग......... क्षेत्रीय विकास के लिए भी चर्चा की एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर एको के पास टूल बूथ लगाने की मांग की.........**

Aug 28, 2024 - 19:48
 0  18
**पूर्व विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने मुख्यमंत्री से मिल कर कुठौंद को नगर पंचायत का दर्जा देने की मांग......... क्षेत्रीय विकास के लिए भी चर्चा की एवं बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर एको के पास टूल बूथ लगाने की मांग की.........**
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, कुठौंद,जालौन l कालपी विधान सभा के पूर्व विधायक ने क्षेत्रीय लोगों के मुद्दों को लेकर एक बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और भाजपा सरकार में लोगो की समस्याएं अवगत कराई जालौन के विकास के लिए कालपी विधान सभा क्षेत्र के कुठौंद ब्लॉक के कुठौंद को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए मांग की मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि पूर्व में भी मेरे द्वारा आपसे कुठौंद को नगर पंचायत बनाने के लिए विधान सभा सत्र के दौरान मांग की गई थी जिसमें आपके द्वारा आख्या मंगवाई गई थी जिसमें जालौन डीएम द्वारा कुठौंद को नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए संतुति की गई थी मगर सीमांकन न होने के चलते कुठौंद को नगर पंचायत बनाने संभव नहीं हो पाया था इस पर मुख्यमंत्री जी ने आश्वाशन दिया कि जल्द ही कुठौंद को नगर पंचायत बनाया जाएगा इसी प्रकार कई महीनों से बंद जालौन और औरैया जिला की सीमा को जोड़ने वाला शेरगढ़ घाट पुल पूर्णता बंद हो जाने के कारण जिले वासियों को बहुत कठिनाई हो रही भार वाहन न चलने के कारण महंगाई और ब्यापार प्रभावित है विधायक ने प्रस्ताव दिया कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे पर किलो मीटर 225 पर पहले से ही अंडर पास और रेस्ट एरिया बना है और पूर्व में एक कट भी बना था जिससे कुठौंद ब्लॉक माधौगढ़ ब्लॉक और महेवा ब्लॉक के लोग आसानी से आते जाते थे उस कट पर टोल बूथ बना कर कट को पुनः शुरू करने की मांग कि जिससे कई लाख लोगों को लाभ मिलेगा और यमुना पुल बंद होने का असर कम हो जाएगा जनता की नाराजगी भी दूर हो जाएगी विधायक ने क्षेत्रीय लोगों के विकास के लिए अन्य समस्याएं अवगत कराई और भाजपा की जिले की स्थित से अवगत कराया मुख्यमंत्री जी ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही आपकी मांगे पूरी की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow