नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,
- एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उ0प्र0 - म0प्र0 सीमा पर वनविभाग ने करवाया वृक्षारोपण
- वन मित्र कार्यक्रम का हुआ आयोजन
माधौगढ़ (जालौन)- शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ माँ के नाम में वनविभाग अपनी सहभागिता अदा कर रहा है इसी के तहत मंगलवार को उत्तरप्रदेश - मध्यप्रदेश की सीमा अंतर्गत महोई में वन विभाग ने वन मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वन विभाग द्वारा 5 एकड़ भूमि में पौधा रोपड़ करवाया गया।
उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश सीमा स्थित महोई में 5 एकड़ भूमि पर वन विभाग ने वन बनाने का निश्चय किया है इसके तहत वन मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन रहे उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन में कहा कि सरकार वृक्षों को संरक्षित करने के लिए बढ़ावा दे रही है एक वृक्ष माँ के नाम अभियान में कई करोड़ पौधों का संरक्षण किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में हमें शुद्ध वायु प्राप्त होगी एवं होनी वाली ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जायेगा वन विभाग के डीएफओ प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक इस अभियान में कई पौधों को संरक्षित किया गया है वन मित्र कार्यक्रम में 5 एकड़ भूमि पर पौधा रोपड़ हुआ है जबकि कुछ एकड़ भूमि पर बीज रोपकर उनसे पौधे तैयार किये जाएंगे उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर वन तैयार कर वन विभाग एक संदेश देने का काम करेगा कार्यक्रम का संचालन संजय सिन्घाल ने किया जबकि एसडीएम सुरेश कुमार पाल,ए डी एफ ओ शाजिद अली , एसडीओ प्रीती यादव ,एस डी एम, वीडियो रामपुरा पवन पेटल, ए डी ओ पंचायत भारत सिंह,क्षेत्रीय वनाधिकारी रंजीत सिंह , हेमंत कुमार , वन उपनिरीक्षक राजू चौहान , अमित कुमार ,ए डी ओ नौशाद अली, प्रधान प्रतिनिधि नीरज तिवारी मंडल अध्यक्ष बंगरा भरत भदौरिया प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद रहे