कालपी में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखने से क्षुब्द कलमकारों का माधौगढ़ में विरोध प्रदर्शन.......

Aug 3, 2024 - 21:10
 0  32
कालपी में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखने से क्षुब्द कलमकारों का माधौगढ़ में विरोध प्रदर्शन.......
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, माधौगढ़, (जालौन) । कालपी कोतवाली में पत्रकार पर फर्जी मुकदमा लिखे जाने के विरोध में माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन कर मुकदमा समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा । ज्ञात हो कि थाना कोतवाली कालपी में दैनिक आज के क्षेत्रीय संवाददाता अनिल बाजपेई व उनके परिजनों पर झूठी तहरीर के आधार पर एससी एसटी एक्ट का फर्जी मुकदमा लिख कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि तहरीर में दर्शाई गई तारीख एवं समय पर पत्रकार अनिल बाजपेई दूसरे आरोपी अपने भतीजे के साथ गैर जनपद औरैया में मौजूद थे । इस संबंध में पुलिस ने एफआईआर लिखने के पहले प्रार्थना पत्र में लगाए गए आरोपो की जांच भी करवा ली थी जिसमें पत्रकार व उनके परिजन पर दोष सिद्ध नही हुआ था इसके बावजूद एफआईआर पंजीकृत कर लेना कालपी पुलिस की हठधर्मिता निरंकुशता को प्रमाणित करता है । वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी जगम्मनपुर के आवाहन पर आज माधौगढ़ में तहसील क्षेत्र तथा गैर तहसील क्षेत्र के लगभग 50 पत्रकारों ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेवाजी करते हुए पत्रकार पर लिखाए गए फर्जी मुकदमा को समाप्त करने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल को सौंपा । इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने स्पष्ट कहा कि यदि पत्रकारों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो जिला एवं प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी । उपजिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए प्राप्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित पुरवार "पिंकी" रामपुरा, डॉ. आरके मिश्रा जगम्मनपुर ,प्रिंस द्विवेदी, अखिलेश कुमार सविता माधौगढ, पवन सीरोठिया रामपुरा, महेंद्र गौतम माधौगढ़, ओविन्द सिंह ऊमरी, सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर विनोद कुशवाहा माधौगढ, सुखदेव सिंह धमना, डा० एल वी सिंह माधौगढ, मनोज शिवहरे माधौगढ़, देवेंद्र सिंह भगवानपुरा, मानसिंह माधौगढ़, संतोष कुमार माधौगढ, पवन याज्ञिक डिकोली , अजीत उपाध्याय , दीपक उदैनियां माधौगढ़, रोहित कुमार सिरसा कलार, श्वेता सिंह धमना, राहुल शर्मा माधौगढ़ ,विवेक सिंह, गणेश प्रसाद बुधौलिया कोंच,कुलदीप जाटव रामपुरा, अमन नारायण अवस्थी जगम्मनपुर, वेदप्रकाश याज्ञिक माधौगढ, रामबाबू रजक , शानू खान, अंकित दीक्षित रामपुरा,अंकित याज्ञिक जगम्मनपुर, रितिक कुमार डिकौली जागीर, हरनारायन सिंह अकवरपुरा,विवेक सिंह ऊमरी,नीलकमल , आशीष तिवारी,भोला पाठक,गोपाल चतुर्वेदी,संजय गुप्ता ईंटो , राकेश कुमार रामपुरा , योगेश वर्मा जगम्मनपुर सहित लगभग आधा सैकडा पत्रकार उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow