*बिजली कटौती की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन*

Aug 3, 2024 - 21:11
 0  5
*बिजली कटौती की समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई (जालौन)।प्रदेश में बिजली की भारी कटौती को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि अघोषित बिजली कटौती से आम जनमानस, किसान, कामगार, विद्यार्थी आदि काफी परेशान है।इससे उघोग धंधों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।उत्पादन कम हो रहा है जिससे बस्तुओं के दाम बढ़ रहे है। जहां एकओर प्रदेश में.वर्षा की कमी के चलते नहरों में पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है।वहीं बिजली कटौती के कारण किसान अपनी धान एवं अन्य फसलों की टयूबवैल से सिंचाई भी नही कर पा रहे है।जिससे. उनकी फसलों पर इसका प्रतिकूल प्रभावित पड़ रहा है। कांग्रेजनों ने प्रदेश सरकार से अघोषित बिजली कटौती समाप्त करने का आदेश पारित करें।नहीं तो कांग्रेजन आंदोलन के लिए बाध्य होगे। इस अवसर पर डॉक्टर रेहान सिद्दीकी चौधरी श्याम सुंदर, पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक द्विवेदी, सिद्धार्थ दिवोलिया, शब्बीर अंसारी, गुलाब खा, राजकुमार वर्मा, नफीस पठान, राजेश बुधौलिया, संजीव तिवारी सीटू मुख्तार माइकल, हरिश्चंद्र हौसला, राजेश मिश्रा, हाजी आला बख्श, बाबू खान मंसूरी, शैलेंद्र व्यास, अयूब अंसारी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow