*भाजपा का माधौगढ़ विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह संपन्न, 'नेताओं के उद्बोधन व कार्यकर्ताओं की जयघोष में गुटबाजी की झलक'.........*

Jul 12, 2024 - 21:40
 0  14
*भाजपा का माधौगढ़ विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह संपन्न, 'नेताओं के उद्बोधन व कार्यकर्ताओं की जयघोष में गुटबाजी की झलक'.........*
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, माधौगढ़ ,जालौन । लोकसभा चुनाव के उपरांत मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त कर उनको सम्मानित करने के लिए विधानसभा स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नेताओं के उद्बोधन के दौरान कार्यकर्ताओं की जय घोष में गुटबाजी की झलक दिखाई दी। लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश में मिली करारी शिकस्त के बाद सत्ता के मद में चूर बड़े नेताओं को कार्यकर्ताओं की सुधि आई और उन्हें लगा कि यदि भाजपा कार्यकर्ताओं में यही उदासीनता रही तो आगामी 2027 का विधानसभा चुनाव उन्हें सत्ता सुख से वंचित न कर दे अतः समय रहते गिरती शाख पर नियन्त्रण करने के लिए जिला एवं विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं की पीड़ा सुनने एवं मधुर बोल कंपनी का आश्वासन नामक मरहम लगाने के लिए निर्देशित किया गया परिणाम स्वरूप आज महक पैलेस माधौगढ़ में विधानसभा स्तरीय मतदाता अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र पहनाया गया एवं उनके सम्मान की रक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने भाजपा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि चुनाव में जय पराजय तो होती रहती है वर्ष 1989 में विधानसभा चुनाव में मिले टिकट से लेकर वर्ष 2024 तक अपने 35 वर्ष के राजनीतिक चुनावी सफर में मिली सफलता असफलता की समीक्षात्मक चर्चा कर की। उन्होंने कहा की चुनाव में जीत होने पर इतराना नहीं चाहिए एवं असफलता मिलने पर हताश नहीं होना चाहिए । भारतीय जनता पार्टी देश के सम्मान एवं देशवासियों के कल्याण की कामना करते हुए सिद्धांतों से समझौता न करने वाली एकमात्र सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है , उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के 1998 की एकमत से अल्पमत में आई सरकार की चर्चा करते हुए कहा उस समय थोड़ी तिकडम से चार सांसद भाजपा को मिल सकते थे लेकिन श्री वाजपेई जी ने भ्रष्टाचार एवं बेईमानी की बुनियाद पर सरकार न बनने के सिद्धांत को अपनाया। इस बार विपक्ष ने संविधान व आरक्षण को लेकर झूठा प्रचार करके देश के भोले भाले लोगों को भ्रमित कर दिया और वह उनके बहकावे में आ गए जिससे भाजपा को उत्तर प्रदेश में कई सीटों का नुकसान हुआ है । उन्होंने बगैर किसी का नाम दिए कहा कि टिकट वितरण के समय कुछ लोग भाजपा का टिकट पाने के लिए 10 से 15 करोड़ रूपया देकर टिकट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यहां (भाजपा में) यह सब नहीं चलता । जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा कि पार्टी में कोई छोटा बड़ा नहीं होता जो पद पर है वह सिर्फ अपने कर्तव्य एवं दायित्व के प्रति उत्तरदाई है । भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में ईमानदारी एवं मेहनत से काम किया परिणाम स्वरूप भाजपा का वोट घटा नहीं लेकिन अन्य दो दलों के मतदाताओं का वोट एकजुट होने से हमारा नुकसान हुआ है । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निराश ना हो हमारे दरवाजे 24 घंटे उनके लिए खुले हैं , इस अवसर पर डॉक्टर अनुरागी ने अपने उद्बोधन में माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन का कई बार नाम लेकर उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की । माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने भाजपा सरकार की नीतियों व कार्यों की प्रशंसा करते हुए माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की चर्चा कर भविष्य में कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों का विवरण किया। विधायक श्री निरंजन ने स्पष्ट कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों को पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बात सुनना होगी एवं उनका सम्मानजनक समाधान करना ही पड़ेगा , ऐसा न करने वाले अधिकारी कर्मचारी पर के विरुद्ध ट्रांसफर नहीं बल्कि कठोर कार्रवाई होगी । उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने इस संदर्भ में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कार्यकर्ताओं की उचित बात को सुना जाए एवं उनका समुचित समाधान किया जाए । विधायक श्री निरंजन ने कहा कार्यकर्ताओं को यदि कोई समस्या हो अथवा विकास कार्य संबंधी वार्ता करना हो तो वह मोबाइल पर अथवा व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर अपनी बात कह सकते हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता समस्या का समाधान करना व उनका सम्मान रखना हमारी जिम्मेदारी है । भाजपा जिला उपाध्यक्ष बटेश्वर पाल ने अपने उद्बोधन में स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासनिक अधिकारियों की निरंकुशता एवं उनके भ्रष्टाचार पर नियंत्रण न हुआ तो कार्यकर्ताओं की उदासीनता के कारण भविष्य के परिणाम अत्यंत घातक होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री ज्योतिष सिंह ने किया। *कार्यकर्ताओं की खुल्लम-खुल्ला दिखी गुटबाजी* भाजपा नेताओं के उद्बोधन के दौरान कार्यकर्ताओं की गुटबाजी खुल्लम-खुल्ला दिखाई दी ।जब पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा उद्बोधन के लिए मंच पर आए तो कार्यकर्ताओं में कोई उत्साह नहीं देखा लेकिन जैसे ही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन उद्बोधन के लिए मंच पर खड़े हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए जय घोष से सभागार गूंज उठा एवं उद्बोधन के बीच में भी कुछ कार्यकर्ता विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए नाम लेने कर नारेबाजी कर रहे थे । *अंगवस्त्र पहनकर कार्यकर्ताओं का स्वागत व सम्मान* अभिनंदन समारोह के समापन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा , क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने सभागार में उपस्थित प्रत्येक भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता के पास स्वयं जाकर उनका माल्यार्पण किया व भगवा अंगवस्त्र पहनकर उन्हें सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow