झोला छाप डॉक्टर ने ली प्रसूती की जान, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, सड़क जाम.............

Jul 10, 2024 - 21:57
 0  119
झोला छाप डॉक्टर ने ली प्रसूती की जान, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, सड़क जाम.............
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, माधौगढ़ (जालौन) l बुधवार को जच्चा - बच्चा की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चला मौके पर पहुँचे एसडीएम मुकेश कुमार व सीओ शैलेन्द्र बाजपेयी ने प्रसूती की मौत से आक्रोशित लोगों को शांत कर जाम खुलवाया। माधौगढ़ कस्बे में चितौरा रोड़ स्थित बाला अस्पताल में प्रसूती ऊषा (35) पत्नी विक्रम उर्फ़ मुन्नू 3 दिनों से उपचार ले रही थी मृतक ऊषा के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल के डॉक्टर मोटी रकम ऐठने के लिए खून की बोतल व अन्य बोतलें लगा रहे थे इस बीच प्रसूती की हालत बिगड़ रही थी लेकिन फिर भी न मानते हुए उपचार करते रहे जब हालत पूरी तरह बिगड़ गयी तो जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिसमें प्रसूती की हालत में सुधार न हुआ और उसने दम तोड़ दिया महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग पहले सीएचसी माधौगढ़ ले गये लेकिन उन्होंने मरीज की हालत खराब बताते हुए बाला जी अस्पताल में भेज दिया जहां महिला से मोटी रकम ऐठने के लिए ही उपचार दिया जा रहा था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow