साउथ कोरिया में आयोजित कार्यशाला में राजकीय मेडिकल की कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पीडियाट्रिक विभाग की टीम नें लिया हिस्सा

Jun 25, 2024 - 16:29
 0  7
साउथ कोरिया में आयोजित कार्यशाला में राजकीय मेडिकल की कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पीडियाट्रिक विभाग की टीम नें लिया हिस्सा
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कार्यरत फैक्लटी (डिपार्टमेंट) कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पीडियाट्रिक ने आयोजित कार्यशैली मे भाग लिया। जिसका टॉपिक प्रमोटिंग सस्टेनेबल किडनी हेल्थ पर निर्धारित था। जो कि एशियाई स्पेसिफिक कॉग्रेस का नेफोलॉजी ऍड कोरियन समिति का नेफोलाजी दिनांक 13 जून से 16 जून 2024 तक साउथ कोरिया में हुआ। कार्यरत फैक्लटी कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पीडियाट्रिक विभाग से सीनियर रेजिडेंट, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आर०के० मौर्या के संरक्षण से गए। डॉ० उमा महेश्वरी उपप्रधानाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने हेमोडायलिसिस रोगी के जीवन गुणवत्तापूर्ण जीवन को बढाने कि अच्छे नार्सिंग केयर को पेश किया। इस पर आधरित उचित। मूल्यांकन दैनिक देखभाल और घर पर अनुवर्ती संचार, पोषण, मनोवैज्ञानिक, देखन्नाल से हेमोडायलिसिस रोगी की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। दूसरा उनका टापिक जो कि ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन डायलिसिस यूनिट में कार्बन फुटप्रिंट को कम करनें के तरीकें को डॉ० उमा महेश्वरी द्वारा पेंश किया गया। जिसमें जल ऊर्जा की बचत्त विद्युत ऊर्जा का पुनाचकृण दूषित वस्तुओं का पुनर्चाकृण कार्बन फुटप्रिंट को कम कर सकता है। डॉ० प्रवीन कुमार सीनियर रेजिडेंट डिपार्टमेंट ऑफ पीडियाट्रिर्कस राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन ने नैदानिक परिद्वश्य बचपन में नेंफोटिक सिंडोम से जुडे आम संकृमण और प्रमुख जटिलताए के आधरित रिसर्च के अनुसार सबसे अधिक और आम संक्रमण ऊपरी श्रवसन तंत्र से संबंधित है जिसमें प्रमुख जटिलताए है निमोनिया एस बीपी मेनिन्जाइटिस थम्बो एम्बोलिज्म, और ऑस्टिमोपोरोसिस के बारे में बताया बुन्देलखण्ड में इस समस्या से जुडें बच्चों की मात्रा अधिक देखी जा रही है। जिसके बचाव करके हम उसमें कमी ला सकते है। यह कार्यशैली जो कि साउथ कोरिया में आयोजित कि गई रिसर्च प्रेसेन्टेशन को दिया। कैफस में बेस्ट पेप्र का आवर्ड मिला जिसमें कि उन्होने 1000 मात्रा अनुदान से नावाजा गया। अतः इस कार्यशैली में 230 देशों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow