कालपी कोतवाली व पुलिस लाइन के सिपाही सहित दो को रिश्वत व दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में किये गये बर्खास्त

Jun 11, 2024 - 19:56
 0  116
कालपी कोतवाली व पुलिस लाइन के सिपाही सहित दो को रिश्वत व दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में किये गये बर्खास्त
राकेश कुमार * उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा जालौन में रिश्वत लेने के मामले में 2 सिपाहियों की बर्खास्तगी शासन से की थी गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त दोनों आरक्षी जांच में दोषी पाए गए। जिनकी जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी । पुलिस मुख्यालय से निर्देशानुसार दोनों आरक्षी प्रमलेश व आरक्षी जसवेंद्र यादव द्वारा 2023 में दोनों आरक्षी अलग-अलग मामलों में रिश्वत लेते भृष्टाचार निवारण संगठन यू.पी.यूनिट झांसी द्वारा रिश्र्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए थे। एक सिपाही कालपी कोतवाली में तैनात था जिस पर 6 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का आरोप सिद्ध होने पर उ.प्र.पुलिस सेवा से पदच्युत किया गया है।तथा दूसरा सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है। जिंस पर आरोप था कि वह ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह बैठ कर परीक्षा देने का आरोप जांच में साबित होने पर उसे उ.प्र.पुलिस सेवा से पदच्युत किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar