बिना फिटनेस वाहन एवं विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज

Jun 1, 2024 - 19:39
 0  60
बिना फिटनेस  वाहन एवं विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज
राकेश कुमार उरई/जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा 03 मई, 2024 को हुई दुघर्टना जिसमें स्टार काॅन्वेन्ट पब्लिक स्कूल बंगरा के 23 बच्चों को लेकर जा रही थी। वाहन संख्या यूपी 92 टी 3185 (टाटा मैजिक) के खन्दक,खाई में पलटने की दुघर्टना का संज्ञान लेते हुए पत्र संख्या 635/ओ0एस0डी0 06 मई, 2024 के माध्यम से प्रथम सूचना रिपार्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे। थानाध्यक्ष की रिपोर्ट 03 मई, 2024 एवं कुलदीप कुमार प्रजापति एवं उनकी 10 वर्षीय पुत्री आस्था द्वारा हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र के अनुसार सुमित शर्मा उर्फ वीटू व्यास दुघर्टना के समय वाहन संख्या यूपी 92 टी 3185 (टाटा मैजिक) वाहन को ड्राइव,चला रहा था। जानकारी करने पर पाया गया कि प्रश्नगत वाहन बंगरा में संचालित स्कूल माॅर्निंग स्टार काॅन्वेन्ट पब्लिक स्कूल की है, स्कूल का प्रबन्धक राजकुमार कुशवाहा पुत्र सन्तराम कुशवाहा, निवासी-सीकरी थाना नदीगाँव हैं। 03 मई, 2024 को राहगीर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रश्नगत वाहन टाटा मैजिक जिसमें स्कूल के बच्चे थे सड़क के किनारे खाई मेें पलट गयी (वाहन में क्षमता से अधिक बच्चे थे) हैं। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में वाहन संख्या यूपी 92 टी 3185 (टाटा मैजिक) के वाहन स्वामी पवन कुमार पुत्र मुन्ना लाल, वाहन चालक सुमित उर्फ वीटू व्यास एवं माॅर्निंग स्टार काॅन्टवेन्ट पब्लिक स्कूल, बंगरा, के प्रबन्धक राजकुमार कुशवाहा द्वारा बिना फिटनेस, बिना बीमा, बिना परमिट इत्यादि के बावजूद जानबूझकर प्रश्नगत वाहन का संचालन करने एवं स्कूली बच्चो के जीवन के साथ खिलबाड़ करने के कारण संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट 31 मई, 2024 को दर्ज करायी गयी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar