*भीषण गर्मी के चलते मालगाड़ी के चालकों की हालत बिगड़ी........... उसरगांव रेलवे स्टेशन से एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया अस्पताल*

May 31, 2024 - 19:16
 0  18
*भीषण गर्मी के चलते मालगाड़ी के चालकों की हालत बिगड़ी........... उसरगांव रेलवे स्टेशन से एम्बुलेंस के माध्यम से लाया गया अस्पताल*
राकेश कुमार, संपादक-सतेंद्र सिंह राजावत, कालपी (जालौन) l गुरुवार को भीषण गर्मी और लू के थपेड़े इस कदर आमजनमानस पर हावी हो रहे कि कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी के चालकों की हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में उसरगांव रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोककर एम्बुलेंस के माध्यम से दोनों को सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया। गर्मी का सितम अब लोगों के स्वास्थ्य से लेकर जान को भी प्रभावित कर रहा है। बीते दो दिनों में गर्मी के कारण जनपद में कई मौतें हो चुकी हैं। वहीं काफी बड़ी तादाद में लोग हीट वेब के शिकार होकर बीमार हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार की शाम कानपुर से झांसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दोनों चालकों की हालत अचानक बिगड़ गयी। उसरगांव स्टेशन पर मालगाड़ी के पहियों की रफ्तार थम गई। आनन फानन में उसरगांव स्टेशन मास्टर वैभव ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर एंबुलेंस के पायलट महेंद्र कुमार निगम व रवि कुमार मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस के माध्यम से चालक वाशिद व दूसरा चालक प्रभाकर आर्य पुत्र विजय कुमार निवासी रायबरेली जिनकी तैनाती कानपुर नगर में है को सीएचसी कालपी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर शेख ने उनका उपचार किया। डॉक्टर शेख के मुताबिक मालगाड़ी के दोनों चालक हीट वेव का शिकार हो गए हैं उनका उपचार किया जा रहा है अब दोनों की हालत स्थिर है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow