जंगल मे लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे, दो दो दमकल गाड़ियां भी जंगल मे लगी आग बुझाने में नाकाम........... रामपुरा देहात एवं कान्हा गौशाला पर आग का संकट गहराया............

May 29, 2024 - 12:45
 0  8
जंगल मे लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे, दो दो दमकल गाड़ियां भी जंगल मे लगी आग बुझाने में नाकाम........... रामपुरा देहात एवं कान्हा गौशाला पर आग का संकट गहराया............
राकेश कुमार, संपादक-सतेंद्र सिंह राजावत, रामपुरा, जालौन । रामपुरा थाना क्षेत्र के निनावली रोड़ पर स्थित आई टीआई कॉलेज के पीछे जंगल मे अचानक अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे। रामपुरा के निनावली रोड़ पर आई टीआई कॉलेज व गल्ला मंडी के पीछे जंगल मे मंगलवार को दोपहर 3 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। जंगल मे आग की लपटों को उठती देख जानवरों को चरा रहे चरवाहों ने आग की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर जंगल की आग बुझाने के काम मे जुट गई। पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मचारी भी मौके पर पहुच गये। जंगल मे अंदर आग लगी होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी बमुश्किल पहुँचकर आग बुझाने के काम मे जुट गई। जंगल मे आग ज्यादा अंदर होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी के चलते फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी भी मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के काम मे जुट गई। जंगल के निकट स्थित गाँव रामपुरा देहात व दूसरी तरफ कान्हा गौशाला पर आग का संकट गहरा गया हैं। आग की खबर पाकर रामपुरा देहात के ग्रामीण भी जंगल की तरफ पहुँच गये। लगातार आग बुझाने का प्रयास करने में जुट गये। वही कान्हा गौशाला के कर्मचारियों द्वारा ट्यूबेल चालू कर दमकल की गाड़ियों में पानी भरने के काम मे जुट गये। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी हैं। आग से 30 बीघा के लगभग जंगल जलकर खाक हो गया। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं। मौके पर थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मय हमराह व दमकल विभाग की दो गाड़ी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow