राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत *
उरई(जालौन)। इंडिया महा गठबंधन की रैली में भाकपा माले भी अपनी ताकत के साथ हुई शामिल रैली को संबोधित करते हुए सीपीआई एमएल ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टूराष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कामरेड राम सिंह ने कहा फासीवाद तानाशाही की जो सरकार है उसको हटाने के लिए आज यह इंडिया महागठबंधन चुनावी जंग में है फर्जी एनकाउंटर राज खूनी बुलडोजर राज कि मोदी शाही की हिटलर शाही की तर्ज पर चलने वाली हुकूमत आज पूरे देश में नफरत देश को दंगे की आग में झोक देना चाहती है बीजेपी हार रही है इसलिए देश में फिर से एक बार भय का माहौल बनाने के लिए दहशत फैलाकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस देश की महिलाओं का अपमान कर उनके मंगलसूत्र और उनकी अस्मत आबरू के साथ खिलवाड़ करने की बातें फैला कर फिर से एक बार फर्जी जुमला इस तरीके से पैदा कर रहे हैं जिस तरीके से कोरोना कल में गंगा जमुना में बहती हुई हजारों हजार लाशें जिनको चील कौवे और कुत्ते खा रहे थे और नरेंद्र मोदी जी दीपक जलाकर ताली और ताली बजा रहे थे लॉकडाउन खुलने के बाद सबसे पहले देश में शराब के ठेके खुलवाने अब योगी जी भी गांव गैया की हत्या पर उतर आए जबकि पिछले दौर में हजारों गाऐं भूख से और एक्सीडेंट से मरीहै कोरोना काल में दिल्ली सूरत मुंबई महाराष्ट्र बंगाल हरियाणा में फंसे हुए मजदूर के बच्चे खत्म हो गए थे मौत से किसी की मां बहने खत्म हुई मोदी के पास केवल एक वैक्सीन थी जिससे कि आजकल हार्ट अटैक हो रहे हैं अस्पतालों में मरीजों तक को नहीं देखा गया भ्रष्टाचार के नाम पर जालौन जनपद के परासनमें हजारों एकड़ जमीन अदानी ग्रुप को मोदी और योगी ने निशुल्क दे दी जिसमें चंदे का धंधा चला है यह जांच का विषय है और एक तरफ जहां इलेक्टोरल बांड के जरिए 160 अरब का सबसे बड़ा घोटाला जो दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया भाजपा राज में हुआ है भाजपा को इसलिए भी हटाना है इस देश के लोकतंत्र संविधान और इस देश की गंगा जमुनी तहजीब और विरासत को खत्म करने पर आमादा हैमोदी सरकार का आज हटाना जरूरी हो गया आज के महारैली में प्रमुख रूप से रैली का नेतृत्व करते हुए सीपीआईएमएल जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा एक्टू राष्ट्रीय पार्षद जिला अध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी मजदूर नेता कामरेड हरि शंकर कामरेड लखन राज कामरेड रमेश शहजादपुरा कम रेट संपूर्णानंद लखन राज कामरेड मुन्ना कामरेड पोटे सिंह उर्फ मचकुंद सिंह कामरेड नरेंद्र मुसमरिया कामरेड प्रताप जाटव कॉमेडी रामबाबू अहिरवार काम रेड हीरा सिंह कामरेड कमला कामरेड कुंवर सिंह खर्रा कम रेट शमशाद कामरेड बृज किशोर कामरेड रमेश कामरेड सुरेश इत्यादि सैकड़ो लोगों ने रिश्तेदारी कर इंडिया महा गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार की जीत सुनिश्चित कर दी।