फसल हुई चोरी पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
राकेश कुमार कुठौंद जालौन। रामचंद्र सिंह s/o स्व स्वरूप सिंह ग्राम रणधीरपुर थाना कुठौंद का निवासी है मामला यह है कि दिनांक 17/ 04./2024 को मेरे गांव के ही निवासी राजवीर सिंह s/o स्वर्गवास अनुरूध सिंह व इसका पुत्र बॉबी उर्फ द्रगपाल सिंह एवं सुंदरी देवीw/o चंद्रपाल सिंह कुलदीप सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह मेरे खेतों की फसल चोरी कर ले गए हैं काटा संख्या 36, 45, 204, 341 का मौजा रणधीरपुर का मुकदमा प्रति न्यायालय से लगभग 18 महीने पहले जीत चुका है उप जिलाधिकारी जालौन व तहसीलदार जालौन के आदेश 09/09 /2022 वह आदेश दिनांक 15/ 02./2024 में चंद्रपाल की पत्नी व पुत्र का नाम निरस्त किया जा चुका है जब मैं राजवीर सिंह व इसके पुत्र से अपनी फसल मांगी तो इन लोगों ने मेरे भतीजे की फोटो तमंचा के साथ एडिटेड करवा कर अखबार में निकलवा दी मेरा भतीजा नवबालिक है आज के लगभग तीन वर्ष पहले मेरा भतीजा गांव के बाहर मंदिर के पास गया था तभी राजवीर कुठौंदसे आ रहा था इसने अपनी स्कूटी रोक कर मेरे भतीजे को एक कट्टा दिया तथा कहां की मैं पेशाब कर लूं तुम यही लाइटर है गैस वाला पकड़ लो मेरा भतीजा जिसको उम्र उसे समय 15 वर्ष थी लाइटर जानकर उसे करते को लिए खड़ा रहा तभी उसने अपने फोन से फोटो खींच ली वह आप फसल देने से बचने के लिए प्रपत्र रच रहा है राजवीर सिंह ने कुठौंद इलाहाबाद बैंक से क्षेत्र के लगभग बहुत सारे लोगों के पैसे लूटे हैं जिसमें यह जेल भी जा चुका है वह एक अन्य मामले में जो भी लूट का अभी थोड़े दिन पहले ही जेल से आया है यही अपराधी प्रकृति का है सुंदरी देवी ब कुलदीप के यहां एक व्यक्ति परिहार नाम का रहता है जो की संधिग्द किस्म का है इस परिवार नाम के व्यक्ति को आधार कार्ड भी जांच करने पर भी यह कहीं वारदातों में सम्मिलित पाया जा सकता है यह उक्त लोग फसल चोर है प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाइ है
What's Your Reaction?