भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक द्वारा संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभा में नियुक्त किए गए उड़नदस्ता टीम आदि की बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

Apr 27, 2024 - 21:59
Apr 28, 2024 - 09:07
 0  55
भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक  द्वारा संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभा में नियुक्त किए गए उड़नदस्ता टीम आदि की बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश*

नीतेश कुमार उरई(जालौन)।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की जालौन, गरौठा, भोगनीपुर लोकसभा हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री विवेकानंद जी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हाल में संसदीय क्षेत्र की पांचो विधानसभा में नियुक्त उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, एकाउंटिंग टीम के साथ ही सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ बैठक कर समस्त टीमों के कर्तव्य उत्तरदायित्वों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया तथा जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले चुनावी खर्च पर पैनी नजर रखें एवं ऐसी सभी समस्त गतिविधियों की वीडियो ग्राफी करें, जिससे निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी की व्यय सीमा 95 हजार है, जिसमें चुनाव से संबंधित विधिक व्यय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक का भुगतान चेक के माध्यम से किया जाए। उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने समस्त टीमों के रिपोर्टिंग प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस अवसर पर समस्त टीमों के मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी के साथ मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, प्रभारी अधिकारी आबिद अली अंसारी, सहायक नोडल अधिकारी व्यय लेखा राजवीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow