ll इको गार्डन के साथ सुसज्जित होगा पंचनद धाम।l

Apr 13, 2024 - 18:16
 0  22
ll इको गार्डन के साथ सुसज्जित होगा पंचनद धाम।l
'राकेश कुमार' रामपुरा, जालौन । विकास खण्ड रामपुरा के जगम्मनपुर के समीप बने देव स्थान पंचनद धाम पर गुरुवार को प्रोजेक्ट मैनेजर पर्यटल विभाग योगेश प्रसाद शुक्ला ने स्थलीय निरीक्षण किया। पंचनद को इको गार्डन के सौंदर्य से सजाने की आधारशिला विधायक मूलचन्द्र निरंजन द्वारा भूमिपूजन कर रखी जा चुकी हैं। 351.62 लाख रुपये में पंचनद पर पर्यटन विभाग तीन काम जैसे नदी के तट पर सुदंर व बड़े घाटों का निर्माण कराया जायेगा। दूसरा कार्य हजारों वर्ष पुराने पीपल के पेड़ को सुरक्षित किया जायेगा। इसी बृक्ष के नीचे हजारों वर्ष पहले तुलसीदास जी ने पूजा अर्चना की थी। पंचनद पर मिट्टी के कटान व तेज आँधी तूफान आने के बाबजूद ये प्राचीन पीपल का पेड़ ज्यो का त्यों खड़ा हैं। तीसरा काम पंचनद पर एक सुंदर इको गार्डन का निर्माण कराया जायेगा। जिससे इस देव स्थल की सुंदरता में चार चाँद लगाये जा सके। पंचनद पर संदरीकरण का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा उनकी देखरेख में कराया जायेगा। जिसको लेकर गुरुवार को पर्यटल विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश प्रसाद शुक्ला लखनऊ ने पंचनद बाबा साहब पर पहुँचकर मंदिर की आसपास की जगह का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मंदिर की कमैटी व महंत सुमेर बन से चर्चा की। प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश प्रसाद ने बताया कि पंचनद पर इको गार्डन बनाने की शुरुआत जल्द ही होने वाली हैं। जिसमे पुरानी सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजा जा सकें। उक्त मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ बाबा साहब मंदिर की कमैटी के सदस्य व महंत सुमेर बन सहित कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow