सीएचसी डकोर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ आयोजन

Mar 31, 2024 - 19:36
 0  34
सीएचसी डकोर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ आयोजन
'राकेश कुमार' उरई,जालौन। रविवार को उरई तहसील के ग्राम गढ़र में नेशनल जनमत के संपादक नीरज भाई पटेल की मां यशकायी सरला देवी स्मृति दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज उरई व सीएचसी डकोर के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 265 मरीजों ने जांच करवाकर दवा ली। 15 लोगों ने रक्तदान भी किया। सस्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जज उपभोक्ता फोरम विनोद कटियार जी, संयुक्त निदेशक पंचायत आर. एस. चौधरी, रिटा. संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवत पटेल, डिप्टी डायरेक्टर समाज कल्याण जे. राम, डिप्टी डायरेक्टर कृषि एस के उत्तम, जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार, रिटा. जॉइंट सेक्रेटरी मुख्यमंत्री ओम नारायण अहिरवार ने मृत्यु भोज को अभिशाप बताते हुए इसके खात्मे की बात कही। मेडिकल कैंप में डॉक्टर के. के. गुप्ता, डॉ. के. एन सिंह, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशान्त निरंजन, डॉ. शैलेंद्र, डॉ. शैलेष वर्मा, डॉ रविंद्र राजपूत मौजूद रहे। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की टीम में डॉ. रतीभान, डॉ. अरबाज, डॉ सुनीता, डॉक्टर ट्विंकल वर्मा, डॉ रामेंद्र, डॉ नवनीत डॉ अभिषेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डकोर की टीम से दिलीप कुमार, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. विनोद निराला, डॉ. आराधना, एएनएम पूनम राज मौजूद रहे। हमीरपुर से आई बुंदेलखंड रक्तदान समिति के सदस्यों ने ब्लड डोनेट कराया। इस दौरान टीम बदलाव के सदस्यों में अतुल अहिरवार, श्रवण कुमार,आलोक निरंजन, महेंद्र भाटिया,प्रवेश निरंजन,रविंद्र चौधरी,शैलेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप निरंजन,रंजीत सिंह,कपिल गुमावली,रविंद्र गौतम, प्रदीप महतवानी, विक्की परिहार,, आदि के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow