'संवाददाता- राकेश कुमार'
माधौगढ़, जालौन । परमार्थपुरम सिहारी रोड स्थित डी एल एस ग्लोबल पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार्थ संस्थान के निदेशक अनिल सिंह थे। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम शुभारम्भ होने से पहले अतिथियों ने मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कक्षा में प्रथम, द्वितीय व अन्य गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किए गए वहीं शिक्षकगण को भी स्कूल समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि इस वर्ष जिन बच्चों ने कक्षा में अपना स्थान प्राप्त नहीं किया उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। बल्कि और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है इसके लिए अध्यापकों की मेहनत रंग ला रही है। अगर इसी तरह अध्यापक मेहनत करते रहे तो आगे चलकर विद्यालय जिले में रोशन होगा। विद्यालय के कक्षा 1 की छात्रा अंशिका वाजपेई ने प्रथम स्थान, गौरवी गुप्ता ने द्वितीय तथा मानसी तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 2 के अंश प्रताप ने प्रथम, यशराज तथा कृष्णा सोलंकी ने द्वितीय स्थान तथा दिव्यांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 3 में अनुज प्रताप ने प्रथम स्थान, शालिनी चौधरी ने द्वितीय स्थान तथा लक्ष्मी तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 4 के आरव यादव ने प्रथम स्थान, अनिका सिंह चौहान ने द्वितीय स्थान तथा अनन्या तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 5 में आदर्श कुशवाहा ने प्रथम स्थान, अंकित पांडे ने द्वितीय स्थान तथा गौरी गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 6 के छात्र दीपांशु सिंह राजावत ने प्रथम स्थान तथा कृष्णा कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन वरुण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रखर तिवारी,संतोष कुमार, धारणा सिंह, सोनिया गुप्ता, बलवान सिंह, रोहित, राधा सक्सेना,संदीप, वैष्णव कुमार,अभिनव, आदि एवं एक सैंकड़ा से अधिक अभिभावक गण उपस्थित रहे।