जिलाअस्पताल का औचक निरीक्षण ओपीडी से लेकर इमरजेंसी व वार्डों का भ्रमण कर बारीकी से देख आवश्यक दिशा निर्देश देते जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे

Mar 6, 2024 - 19:01
 0  35
जिलाअस्पताल का औचक निरीक्षण ओपीडी से लेकर इमरजेंसी व वार्डों का भ्रमण कर बारीकी से देख आवश्यक दिशा निर्देश देते जिला अधिकारी राजेश कुमार पांडे
राकेश कुमार उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल में ओपीडी, इमरजेंसी व वार्डों किया बारीकी से औचक निरीक्षण, मरीजों व तीमारदारों से वार्ता कर परखी व्यवस्थाएं। निरीक्षण के दौरान नाक, कान, गला चिकित्सक वीपी सिंह मिले अनुपस्थित स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। वार्डों में सफाई व्यवस्था के उचित प्रबंध न होने पर सफाई प्रभारी का स्पष्टीकरण, मौजूद सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई साथ ही संबंधित ठेकेदार को नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएस एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि पूरे परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ट्रेनिंग ले रहा डी फार्मासिस्ट ने मरीज के पर्चे पर बाहर की दवा लिखी, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को फटकार लगाई, निर्देशित किया कि डी फार्मासिस्ट की तत्काल सेवाएं समाप्त की जाए, ऐसे कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीज को बाहर से दवा की पर्ची न लिखी जाए, शिकायत मिलने पर संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी पर्चा बनवाने के लिए लगे लाइन में मरीजों से मिले और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, पर्चा बनाने वाले कर्मचारियों से बातचीत कर जानकारी लेने के बाद इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों में पहुंचे जहां भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जानते हुए उनके तीमारदारों से भी बातचीत किए। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन शिफ्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया जिससे आने वाले मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े और जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि फिजियोथैरेपी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए। आयुष्मान हेल्प डेस्क को बेहतर तरीके से स्थापित की जाए जिससे जन सुविधाओं का लाभार्थियों को आसानी से लाभ मिल सके। सायकेट्री नर्स के कक्ष में नेम प्लेट न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए त्वरित नाम प्लेट लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी के सामने पीने का पानी का वाटर कूलर खराब होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया के वाटर कलर सही कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस, आदि चिकित्सक सहित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar