11 जोड़े बने हमसफर, आयोजकों ने खूब दिया उपहार धूमधाम से हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन

Mar 5, 2024 - 17:50
 0  28
11 जोड़े बने हमसफर, आयोजकों ने खूब दिया उपहार धूमधाम से हुआ सामूहिक विवाह का आयोजन
'राकेश कुमार' - उरई (जालौन)। कस्बा डकोर में स्थित बजरंग सत्संग आश्रम में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्वसमाज के 11 जोड़ों को हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह के पवित्र बंधन में बांधा गया। आयोजकों ने वर-वधुओं को उपहार भेंटकर आशीर्वाद दिया। डकोर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सोमवार की देर रात रीति रिवाज से कस्बे में दूल्हों की बारात घूमी। घोड़ों पर सवार दूल्हे बैंड-बाजों के साथ बजरंग सत्संग आश्रम पहुंचे। जहां वधु पक्ष व कार्यक्रम संयोजक ज्ञानसिंह यादव, अतुल यादव, विनोद यादव ने उनका टीका व फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें 11 वर-वधुओं ने एक-दूसरे को जीवन साथी चुनते हुए वरमाला पहनाई और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। आयोजकों ने भी नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर गृहस्थी में उपयोगी सामान उपहार स्वरूप भेंटकर उनके वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं कीं। इस मौके पर यशपाल यादव, तेजपाल यादव, महेंद्र यादव, पुष्पेन्द्र सिंह, हरीशंकर आदि मौजूद रहे। इस दौरान खुशबू संग विकास, करिश्मा संग दीपक, ज्योति संग शैलेंद्र, प्रेमसती संग कन्हैयालाल, अंगूरी देवी संग अनिकेश, ऋषिदेवी संग शंभू, मोनी संग शैलेंद‍्र, महक संग जानकी प्रसाद, मोहिनी संग दीपक, गीता संग भानुप्रताप, सजनी संग संजय विवाह बंधन में बंधे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow