आगामी9 मार्च 2024 राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता पूर्वक बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते जिला जज लल्लू सिंह

Feb 29, 2024 - 20:04
 0  18
आगामी9 मार्च 2024  राष्ट्रीय लोक अदालत को सफलता पूर्वक बनाने हेतु न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते जिला जज लल्लू सिंह
राकेश कुमार उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 9 मार्च 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश श्री लल्लू सिंह के कुशल मार्गदर्शन में एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री अंचल लवानिया की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में आज अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री अंचल लवानिया ने उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो मामले नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी0) पर दर्ज है, मात्र वहीं मामले इस बार लोकअदालत में निस्तारित किये जायेंगे। ऐसी स्थिति में सभी न्यायिक अधिकारी उनके न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में से ऐसे मामलों को तत्काल चिन्हित करके सम्बन्धित पक्षकारों को अविलम्ब सूचित करें, ताकि न्यायालय से प्रेषित नोटिस/सम्मन की तामीला समय पर हो सके और अधिक से अधिक वादकारीगण राष्ट्रीय लोकअदालत में सहभागिता कर सके। उन्होंने यह भी कहाकि राष्ट्रीय लोकअदालत के आयोजन में लगभग एक सप्ताह का समय शेष है। इसलिये सभी न्यायिक अधिकारी अधिकाधिक मामलों के निस्तारण पर ध्यान केन्द्रित करें। उन्होंने सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा कि वे वादकारियों को सुलह-समझौते के लिये प्रेरित करें और अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करें। उन्होंने आगामी दिनांक- 5 से 7 मार्च 2024 तक प्रत्येक दिन आयोजित विशेष लोक अदालत में लघु शमनीय आपराधिक (पेटी ऑफेन्स) मामले को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के लिये समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया, जिससे लघु शमनीय आपराधिक मामलों का निस्तारण हो सके। इसी क्रम में सम्बन्धित न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को आगामी दिनांक 9 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली आर्बिट्रेशन मामलों की विशेष लोक अदालत हेतु अधिकाधिक संख्या में वाद नियत करने तथा उन्हें निस्तारित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट) श्री शिवकुमार द्वितीय, विशेष न्यायाधीश (द0प्र0क्षे0) श्री प्रमोद कुमार गुप्ता, विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट) डॉ0 अवनीश कुमार द्वितीय, अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्री मोहम्मद आजाद, श्री राजीव सरन, अपर सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद कमर एवं श्रीमती अन्जू राजपूत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रेनू यादव, सिविल जज सी0डि0 श्री गजेन्द्र सिंह, अपर सिविल जज सी0डि0 श्री अर्पित सिंह, अपर सिविल जज सी0डि0/एफ0टी0सी0 श्रीमती अनुकीर्ति सन्त, सिविल जज जू0डि0 श्रीमती प्रियंका सरन, श्री विनय चाहर एवं वाह्य न्यायालय कोंच के न्यायिक अधिकारी सुश्री उमैमा शहनवाज, श्री मोहित निर्वाल, जालौन के न्यायिक अधिकारी सुश्री वन्दना द्वितीय और कालपी दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारी सुश्री इशिता सिंह आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar