किसी महापुरुष की प्रतिमा स्थापित की जानकारी न होने पर हिंदू संगठन ने किया विरोध मौके पर पहुंचे एसडीएम।।

Feb 27, 2024 - 08:31
 0  155
किसी महापुरुष की प्रतिमा स्थापित की जानकारी न होने पर हिंदू संगठन ने किया विरोध मौके पर पहुंचे एसडीएम।।
नीतेश कुमार संपादक राकेश कुमार, उरई, जालौन। नगर के देवनगर चौराहे के सुंदरीकरण के बाद चौराहे पर किसी महापुरूष की प्रतिमा स्थापित की जानी है। सोमवार को एमएलसी प्रतिनिधि देवनगर चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लेकर पहुंच गए। बिना किसी पूर्व अनुमति के चौराहे पर प्रतिमा स्थापित करने का हिंदू संगठनों ने विरोध कर दिया। मौके पर एसडीएम व सीओ भी पहुंचे और बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित करने से रोक दिया। लगभग चार वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा देवनगर चौराहे का सुंदरीकरण कराया गया था। चौराहे पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए गोल चक्कर बनाने के साथ ही वहां किसी महापुरूष की प्रतिमा स्थापित करने के लिए स्थान छोड़ा गया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य प्रतिमा के लिए छोड़े गए स्थान पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं नगर के लोग नगर की शासिका रहीं ताई बाई की प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य संगठनों के लोग भी अन्य प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक चौराहे पर किस महापुरूष की प्रतिमा स्थापित की जाएगी यह निर्णय नहीं हुआ है। इसके बाद भी बिना किसी पूर्व अनुमति और सूचना के सोमवार को अचानक एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन देवनगर चौराहे पर ट्रैक्टर पर सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की प्रतिमा लेकर पहुंच गए और प्रतिमा लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहां प्रतिमा स्थापित होने की जानकारी मिलते ही चौराहे पर भीड़ के साथ ही अखिल भारतीय वि़द्यार्थी परिषद व बजरंग दल के सदस्य पहुंच गए और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने का विरोध करने लगे। इसी दौरान बिना अनुमति के चौराहे पर प्रतिमा स्थापित होने की सूचना मिलने पर एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। बगैर स्थानीय प्रशासन के जानकारी के मूर्ति लगने पर विरोध होता देख अधिकारियों ने एमएलसी प्रतिनिधि को प्रतिमा स्थापित न करने के लिए समझाया। जिसके चलते चौराहे पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित नहीं हो सकी। मूर्ति के वहां से जाने के बाद ही भीड़ वहां से हटी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow