तीन दिवसीय शैक्षणिक व्यवहार में उन्नति हेतु बेसिक कोर्स ऑफ मेडिकल एजूकेशन कार्यशाला का हुआ आयोजन

Feb 26, 2024 - 17:32
 0  12
तीन दिवसीय शैक्षणिक व्यवहार में उन्नति हेतु बेसिक कोर्स ऑफ मेडिकल एजूकेशन कार्यशाला का हुआ आयोजन
राकेश कुमार उरई, जालौन। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० डा० आर०के मौर्या के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में एन०एम०सी० रीजनल सेंटर, मेडिकल एजूकेशन टेक्नोलॉजी, एस०आर०एम०एस०आई०एम०एस०, बरेली के द्वारा नामित एन०एम०सी० पर्यवेक्षक डा० धनंजय कुमार के तत्यवान में एवं इस चिकित्सा महाविद्यालय की एम०ई०यू० समन्वयक डा0 आफरीना नासिर, के संचालन में इस चिकित्सा महाविद्यालय में तैनात चिकित्सा शिक्षकों के शैक्षणिक व्यवहार में उन्नति हेतु बेसिक कोर्स ऑफ मेडिकल एजूकेशन का त्रैदिवसीय 20 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 कार्यशाला का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया है। इन तीन दिन वो कार्यशाला में अलग अलग विभाग वो कुल 30 प्रसिद्ध संकाय सदस्य सम्मिलित हुये। जहाँ विभिन्न महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किये गये एवं कई समूह गतिविधियों हुई, जिसमें प्रतिभागियों को छः समूह में विभाजित किया एवं सक्रिय चर्चा में शामिल किया गया। व्यावहारिक प्रशिक्षण उद्देश्यों, पाठ योजनाओं और टीएल विधियों के निर्माण के साथ शुरू हुआ और प्रत्येक समूह के लिए दी गई योग्यता के मूल्यांकन के साथ समाप्त हुआ। इसे सहकर्मी समूहों और सुविधाप्रदाओं की टिप्पणियों के आधार पर सुधार के साथ चरणवद्ध पैटर्न में विकसित किया गया। कार्यक्रम की प्रभावशीलता का आंकलन करने के लिए प्रीटेस्ट, पोस्टटेस्ट और रेट्रो-प्री-विश्लेषण किया गया। सभी एमईयू सदस्यों ने संसाधन शिक्षक के रूप में सक्रिय रूप से भाग लिया। समापन सत्र में एनएमसी पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिभागियों और संसाधन व्यक्तियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा के शिक्षण एवं प्रशिक्षण में गुणवत्ता को उन्नती प्रदान करना था, जिससे भविष्य में चिकित्सा विज्ञान में अध्ययनरत स्नातक छात्र-छात्राओं को समुचित प्रशिक्षण उपलब्ध हो सके। इस कार्यशाला में डा0 आफरीना नासिर, डा० जी०एस० चौधरी, डा0 आलोक कुमार, डा० सुनित सचान, डा० लता सचान, ढा० पीयूष मिश्रा, ठा० अरुण अहिरवार, डा० छवि जयसवाल, डा0 चरक संगवान ने संसाधन शिक्षकों के रूप अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं बायोकेमिस्ट्री विभाग के टयूट्र डॉ प्रकाश सिंह लोधी, डा० ईशा सरकार, डा० हिमांशू सोनी, डा० आदित्य गौर ने उक्त आयोजित कार्यशाला में अपना सहयोग प्रदान किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar