नव दुर्गा नगर सेवा समिति ने 151 मीटर लंबी चुनरी को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

Feb 20, 2024 - 11:33
 0  36
नव दुर्गा नगर सेवा समिति ने 151 मीटर लंबी चुनरी को लेकर  निकाली भव्य कलश यात्रा
राकेश कुमार जालौन जालौन नगर लगातार छटवी बार मां दुर्गा नगर सेवा समिति के तत्वावधान में 151 मीटर लंबी चुनरी तथा 301 भव्य कलश यात्रा निकाली गई नगर से निकाली गई चुनरी यात्रा में जन समूह दिखा जो नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मां कामांक्षा देवी मंदिर पहाड़पुर पहुंची जहां पर उसका समापन किया गया वर्ष के प्रथम गुप्त नवरात्रि के मौके पर नगर में 6 वर्ष से चुनरी व। कलश यात्रा निकाली जा रही है सोमवार को नवरात्रि के समापन के बाद आज नगर में 151 मीटर लंबी चुनरी तथा 301 कलश यात्रा निकाली गई है धार्मिक आयोजन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह दिखा बड़ी माता मंदिर से शुरू हुई चुनरी व कलश यात्रा में सम्मिलित होने के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त पहुंचे गए । डी जे में बज रहे देवी गीतों की ध्वनि पर बज रहे गीतों पर भक्ति थिरकते हुए जयकारे लगाते हुए आगे बड़ रहे थे । बड़ी माता, छोटी माता ,काली माता मंदिर होते हुए मुख्य मार्ग कोतवाली के सामने से होते हुए कामांक्ष माता मंदिर पहाड़पुर के लिए चली गई ।151 मीटर लंबी चुनरी जिस मार्ग से निकली इस मार्ग पर यातायात बंद हो गया था लोग मां के जयकारे लगाने लगे युवाओं की नई पहल को देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई माता के जयकारे लगाने लगे । लगभग 600 700 मीटर लंबी यात्रा में नगर का जन्म समुदाय देखने को मिला इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल पुष्पेंद्र यादव श्यामजी गुप्ता ,अनिल खकसीस, दीपक गुबरेले ,पुष्पेंद्र सिंह यादव ,शैलेंद्र सिंह कुशवाहा ,दीपक पाटकार , राजू छोले, महेंद्र पाटकर मृदुल दिनेश सोनी पहाड़पुर संजीव द्विवेदी अकोदी दुबे रामकुमार बाथम असीम लक्खा का डॉक्टर आलोक गुर्जर विपुल दीक्षित अखिलेश लक्ष्यकर मंटू मिश्रा सत्यम राठौर विजय वर्मा द्वारा रागनी विकास सरिता प्रजापति मंजूषा गीता कविता रंजन प्रवीण अमृता संगीता ममता अनीता रंजन राम जी पोरवाल समेत दो हजार लोग मौजूद रहे भाई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेवा राम सिंह कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ डटे रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar