लल्ला सिंह महाविद्यालय बरहा में फीस के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने डीएम को सोपा ज्ञापन ।।

Feb 20, 2024 - 08:25
Feb 20, 2024 - 09:10
 0  84
लल्ला सिंह महाविद्यालय बरहा  में फीस के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने डीएम को सोपा ज्ञापन ।।

नीतेश कुमार संवाददाता, उरई (जालौन)।लल्ला सिंह महाविद्यालय बरहा कोंच रोड उरई के छात्रों ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए कालेज के शिक्षकों पर फीस के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग उठाई है। कालेज छात्र अभय, मानवेन्द्र पाल, दीपक कुमार, विवेक आंनद, उमेश कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंच सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि लल्ला सिंह महाविद्यालय बरहा कोंच रोड उरई के छात्र है तथा अतिरिक्त फीस मांगने एवं स्मार्टफोन दिये जाने उनके नाम पर पैसा की मांग की जा रही है।छात्रों ने बताया कि कालेज में मौजूद शिक्षक कृष्ण कुमार, रिषभ, अभिलाख द्वारा अतिरिक्त फीस के रूप में 15 सौ से लेकर 2 हजार रूपये मांगे जा रहे है, और स्मार्ट फोन अगर लेना है, तो उसके लिए 200 रूपये तथा फार्म फीस के नाम पर मांगे जा रहे है।छात्रों ने बताया कि 200 रुपये स्मार्ट फोन दिये जाने के बाद ले लिये थे, इस साल भी यही सब किया जा रहा है। हम लोगों ने रूपया देने से मना किया तो हम लोगों मार्कशीट रोकने एवं फेल करने की धमकी दी जा रही है।छात्रों ने विद्यालय तंत्र के ऊपर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है जिससे उन्हें न्याय मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow