शेयर मार्केट में घाटा होने पर युवक ने लगाई फांसी

Feb 9, 2024 - 15:24
 0  29
शेयर मार्केट में घाटा होने पर युवक ने लगाई फांसी
लखनऊ। पीजीआई इलाके के एक युवक ने शेयर मार्केट में घाटा होने पर बुधवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस छानबीन कर रही है।वृंदावन योजना निवासी लाल बहादुर मिश्र प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। लाल बहादुर के मुताबिक बेटा अर्पित (24) शेयर मार्केट में निवेश करता था। दो दिन पहले उसे 23 हजार रुपये का लाभ हुआ था। बुधवार को उसने 46 हजार रुपये निवेश किए थे, मगर रकम डूब गई। लाल बहादुर ने बताया कि बुधवार को बेटा उन्हें चारबाग स्टेशन छोड़ने गया था। इसके बाद घर लौटकर उसने फांसी लगा ली। कुछ देर बाद अर्पित की मां प्रतिमा जब पड़ोस से लौटीं तो वह फंदे पर लटका मिला। चौकी इंचार्ज धीरेंद्र वर्मा के मुताबिक पड़ोसियों ने अर्पित के ऑनलाइन गेम खेलने की जानकारी दी है। जिसमें हारने के चलते वह उस पर 14 लाख रुपये का कर्ज हो गया था। इसके चलते वह काफी दिन से परेशान था। आशंका है कि इसी वजह से अर्पित ने खुदकुशी की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow