पांडरी वाले बाबा की असीम अनुकम्पा से जिसने ने भी तपस्या की वह निश्चित ही भगवान का भक्त बना - विष्णु

Feb 8, 2024 - 17:21
 0  42
पांडरी वाले बाबा की असीम अनुकम्पा से जिसने ने भी तपस्या की वह निश्चित ही भगवान का भक्त बना - विष्णु
राकेश कुमार माधौगढ। जालौन तहसील माधौगढ़ के मण्डी परिसर में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन में पांडरी वाले बाबा की असीम अनुकम्पा से द्वितीय दिवस पर भागवत प्रवक्ता विष्णु स्वामी ने भक्तों को सती चारित्र ध्रुव चरित्र को सारगर्भित ढ़ंग से बताया। उन्होंने बताया कि भक्त ध्रुव को सौतेली मां से तमाम यातनाएं मिली कि उसे पिता की गोदी से हटाया गया। ध्रुव ने भगवान को पाने के लिए कठोर तपस्या की अंत में उन्हें भगवान का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कथावाचक ने सुनीति और सुरिचि की कहानी को महिला भक्तों के प्रति परोसते हुए कहा कि मां कि संसार में मां का दर्जा बहुत ही बड़ा है। उन्होंने कहा कि भगवान सब देख रहा है वह सभी को उसके किए का फल हर हाल में देता है। भगवान की कृपा जिस भी भक्त पर हो जाती है वह समूचे विश्व का चहेता बन जाता है। भगवान सर्वज्ञ और सर्वव्यापी होता है। वह हर भक्त की हर पुकार को सुनता है और उसकी मनोकामना पूर्ण करता है। स्वामी जी ने बड़े ही सरस भाव से बताया कि संसार में भागवत कथा सुनना क्यों जरूरी है। भागवत कथा को सुनाकर भक्तों का मन मोह लिया।इस मौके पर पारीक्षत बाबूराम शिवहरे गनेशी देवी शिवहरे संतोष शिवहरे, रामसेवक शिवहरे उर्फ मुन्ना, अनिल शिवहरे, मनोज शिवहरे पत्रकार राजेश शिवहरे संतोष शिवहरे, राहुल, अंकित, देवेंद्र शिवहरे लल्ला भैया शिवहरे, विनोद शिवहरे मोहित शिवहरे, पंडित जगदीश वैष्णव, गिरजा शंकर,शुभम मिश्रा, जगमोहन शास्त्री, सुनील,शिवम कुमार संजीव शिवहरे, राधाकृष्ण शिवहरे, कल्लू भगत सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar