नवनियुक्त लेखपालों को दहेज न लेने न देने का देना पड़ेगा शपथ पत्र

Feb 3, 2024 - 12:35
 0  150
नवनियुक्त लेखपालों को दहेज न लेने न देने का देना पड़ेगा शपथ पत्र
राकेश कुमार उरई । जालौन। जिले में 99 नये लेखपालों की तैनाती की गई है। हालांकि इसके बाद भी स्वीकृत पदों की तुलना में लेखपालों की कमी अवश्य रहेगी, लेकिन इतने लेखपाल मिलने के बाद राजस्व संबंधी कामकाज गति पकड़ सकेगा। नवनियुक्त लेखपालों को तीन दिन में नियुक्ति हेतु विभिन्न प्रमाणपत्र देने का आदेश दिया गया है। इसमें उनसे दहेज न लेने व देने का शपथ पत्र भी लिया जाएगा। बता दें कि जिन नये 99 लेखपालों की नियुक्ति जिले में की जा रही है उनमें 24 महिला लेखपाल हैं। बता दें कि जिले में लेखपालों के 367 पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में 180 लेखपाल कार्यरत हैं। (पंचायतबुक.कॉम समाचार) इस प्रकार देखा जाए तो स्वीकृत पदों की तुलना में लगभग आधे लेखपाल ही कार्य कर रहे हैं। ऐसे में 99 नये लेखपालों की नियुक्ति से कामकाज गति पकड़ सकेगा। नये लेखपालों की नियुक्ति के बाद जिले में 279 लेखपाल हो जाएंगे, लेकिन फिर भी स्वीकृत पदों की तुलना में लेखपालों की कमी रहेगी। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार ने बताया कि जनपद हेतु चयनित 99 लेखपालों की सूची कलेक्ट्रेट उरई में एवं जनपद की वेबसाइट JALAUN.NIC.IN पर देखी जा सकती है। (पंचायतबुक.कॉम समाचार) उन्होंने समस्त नव चयनित लेखपालों को निर्देशित किया है कि में लेखपाल के पद पर नियुक्ति हेतु संबंधित प्रमाण-पत्र, पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के अन्दर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बता दें कि नवनियुक्त लेखपालों से जो प्रमाणपत्र मांगे गए हैं उनमें स्वास्थ्य, चरित्र, जाति, आरक्षण श्रेणी के अभ्यर्थियों से संबंधित प्रमाणपत्र आदि के साथ ही चल-अचल संपत्ति और दहेज न लेने व देने का शपथ पत्र भी मांगा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar