राकेश कुमार
रामपुरा जालौन जिसकी कलश यात्रा बड़ी हर्ष उल्लास धूमधाम के साथ आज निकल गई जिसमें नगर के सभी श्रद्धालु के साथ ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर एव थाना अध्यक्ष भीमसेन पोनिया सेवा भाव के साथ सुरक्षा के लिए अपने दलबल कलश यात्रा में मौजूद रहेकालका देवी ग्राउंड में शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई। श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मोहल्ले की महिलाएं एवं किशोरियों अपने सिर पर कलश को रखकर मचोचरण करते हुए चल रही थी। धूमधाम के साथ निकली गई कलश शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु कथा स्थल से निकलकर नगर के विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण करते हुए , कथा स्थल पर पहुंचे । नगर न भ्रमण कर देवी देवताओं के मंदिरों में वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा अर्चना की गई इस दौरान भजन और भगवान के जयकारों सेसारा वातावरण गूंजायमान रहा। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमे । कलश यात्रा के समापन के अरुण मिश्रा जी महाराज के द्वारा कथा स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना की । उक्त मौके पर भागवत आचार्य अरुण मिश्रा परीक्षित उषा देवी पत्नी शिव पाल सिंह सेंगर , अजय राजावत सहित समस्त खाई मोहल्ला बसियो के साथ, महेश हुक़ूमपुरा,
ब्रजेश सेंगर पतराही, नरेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, निक्की सेंगर, मनीष सेंगर, शीलेन्द्र सेंगर, मिट्ठू चिरवारिया, बीटू महंत, सुनू सेंगर, , मुन्नेन्द्र बीटू रावत, विवेक सेंगर बेरा, सचिन यादव हिम्मतपुर, सभी अजीत सिंह जादौन भक्त्तगण, नगरवासी एवं सैकड़ो मुख्य रूप महिलाओं उपस्थित थी सभी ने मिलकर कलस भव्य यात्रा अपना सहयोग दिया