कांशीराम कालोनी में 67 पिछड़े वर्ग के आवेदन को मिलें आवास ।।

Feb 3, 2024 - 07:50
 0  97
कांशीराम कालोनी में 67 पिछड़े वर्ग के आवेदन को मिलें आवास ।।
- पात्रों का आवास दिलाना होगी प्राथमिकता-उपजिलाधिकारी नीतेश कुमार , कालपी(जालौन)। शासन के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को उसका लाभ मिले यही शासन की मंशा है। आवंटित आवासों के पात्र आवंटी अपने-अपने आशियाने में परिवार के साथ रहकर खुशहाल जिंदगी व्यतीत करें यह उदगार उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने व्यक्त किये। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में आयोजित मा. काशीराम शहरी आवास कॉलोनी में पिछले वर्ग की आवेदकों की लॉटरी सिस्टम के तहत आवास बाटे गए। उपजिलाधिकारी तथा नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव की मौजूदगी में संपन्न हुआ। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पिछड़े वर्ग के 130 आवेदकों के द्वारा फॉर्म भरे गए थे, जिसमें 67 लोगों को मा. काशीराम शहरी आवास कॉलोनी में आवास दिए जाने थे, लॉटरी सिस्टम से 67 पिछड़े वर्ग के आवेदकों का चयन हुआ। उन्होंने बताया कि काशीराम कॉलोनी में 745 आवास उपलब्ध है, जिनमें 50 फीसदी आवंटित हो चुके हैं, खाली पड़े आवासों के आवंटन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। कार्यक्रम का संचालन एकाउंटेंट हरभूषण सिंह चौहान के द्वारा किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि आवासहीन गरीब लोगों को शासन की योजना के तहत आवास दिए जा रहे हैं, कोई भी पात्र व्यक्ति खुले में ना रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, निर्माण बाबू सरफराज बाबा, शिशुपाल सिंह पप्पी, सभासदगण आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow