छात्र छात्राओं के हितों में कई योजनाएं चला रही प्रदेश सरकार: ज्ञानेंद्र मिश्रा।।

Jan 31, 2024 - 20:40
 0  64
छात्र छात्राओं के हितों में कई योजनाएं चला रही प्रदेश सरकार: ज्ञानेंद्र मिश्रा।।
- मधु टंडन महाविद्यालय में छात्राओं को वितरित किए गये स्मार्ट फोन। नीतेश कुमार, जालौन। कालपी के मधु टंडन महिला महाविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए स्मार्ट फोन वितरित किए गये। स्मार्ट फोन पाकर छात्राओं में खुशी देखने को मिली। मंगलवार को मधु टंडन महिला महाविद्यालय में प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण स्वामी विवेकानन्द टेबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रेस क्लब कालपी के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र व छात्राओं के हितों में कई योजनाएं चलाई जा रही है। यह स्मार्ट फोन वितरित किया जाना तकनीकी सशक्तिकरण के रूप में मील का पत्थर साबित हो रहा है। सरकार की मंशा है कि इस फोन के माध्यम से आप तकनीकी और उच्च शिक्षा को बेहतर तरीके से प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक प्रतिनिधि डा. शुभम मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा आशीष द्विवेदी द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका दीप्ति विश्नोई , आकांक्षा गुप्ता, शैलजा के अलावा छात्राएं प्रगति सैनी, अलीजा बानों, चांदनी,अमरीन, सबिसत , गुलफिशा, नेहा खातून, आयशा,रिदा, फालमा, अशिक सिंह, नेह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow