कालपी में स्वीकृत कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य सुस्त प्रक्रिया के चलते अधिशाषी अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताते जिलाधिकारी राजेश पांडे

Jan 30, 2024 - 20:07
 0  25
कालपी में स्वीकृत कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य सुस्त प्रक्रिया के चलते अधिशाषी अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताते जिलाधिकारी राजेश पांडे
राकेश कुमार उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अस्थाई गौशाला मोहल्ला आलमपुर कालपी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। कालपी में स्वीकृत कान्हा गौशाला के निर्माण कार्य करने हेतु सुस्त प्रक्रिया के चलते अधिशाषी अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई, साथ ही कान्हा गौशाला बनने में विलंब होने पर अधिशासी अधिकारी का स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्थाई गौशाला को कान्हा गौशाला में शिप्ट किया जाए, इसके लिए सभी प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण करते हुए तेज गति से कार्य प्रारंभ किया जाए। अस्थायी गौशाला का निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त पाई गई। भूसा, चोकर, हरा चारा व पानी आदि साफ सफाई व्यवस्थाएं बेहतर मिली। इसी दौरान गाय ने बछिया को जन्म दिया अस्थायी गौशाला में 12 दुधारू गाय है, जिन्हें जिलाधिकारी ने कुपोषित बच्चों के परिवार को सुपुर्दगी में दिए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कालपी अरविंद कुमार यादव, उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल, अधिशाषी अधिकारी वेद प्रकाश, अपर पशु चिकित्सा अधिकारी अखिलेश आदि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar