मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इन राज्यो में डबल कोल्ड अलर्ट जारी .........

Jan 18, 2024 - 22:28
Jan 18, 2024 - 22:39
 0  59
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के इन राज्यो में डबल कोल्ड अलर्ट जारी .........

उत्तर प्रदेश ! पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव जारी है । कहीं कोहरा तो कहीं बारिश हो रही है । इसी बीच मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में डबल अलर्ट जारी किया है । साथ ही बारिश और ओले के बारे में भी जानकारी दी है । उत्तर प्रदेश सीवियर कोल्ड की संभावना जताई है। वहीं, लखनऊ में कई स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। इसी के साथ यूपी भी कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है ! मध्य प्रदेश में सीवियर कोल्ड और बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड और कोहरे से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा ! मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 23 जनवरी तक मौसम ऐसा ही होगा। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में कोहरे की संभावना बनी हुई है । इसी के साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है । पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा कोल्ड डे रहने की संभावना है ! अगले कुछ दिनों तक पूरे उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं दिख रही है । हालांकि, धूप निकलने से दिन में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन कोहरा बना रहेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow