खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- अतर सिंह पाल

Jan 18, 2024 - 19:43
 0  24
खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है-  अतर सिंह पाल
विजेता व उपविजेता को मोमेंटो देकर किया सम्मानित कालपी, जालौन। तहसील कालपी के ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौंरा में चल रहे। 786 क्रिकेट क्लब मैचा का समापन गुरुवार को समापन हुआ। ग्राम पंचायत अकबरपुर इटौरा मे ब्लाक स्तरीय क्रिकेट टूनामेंट के फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कालपी विधान सभा प्रभारी अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर इटौरा,एवं दीपू त्रिपाठी उरगांव ने फाइनल मुकाबले में शामिल हुए मैच शुरुआत में टॉक कर फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक तनाव कम होता है। दीपू त्रिपाठी कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चहिए खेल खेल में भी बहुत आगे जाया जा सकता है उन्होंने फाइनल मैच खेले कुशवाहा क्रिकेट क्लब इटौरा और उरई केपीएल के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला टॉक्स जीतकर केपीएल उरई ने पहले इटौरा टीम को बल्ले बाजी करने का मौका दिया। इटौरा टीम ने निर्धारित 15 ओवर 123 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए केपीएल उरई की टीम ने 8 विकट खोकर 15 ओवर में 113 रन बनाकर मैच हार गईं और कुशवाहा क्रिकेट क्लब इटौरा ने 11 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि अतर सिंह पाल एवं विशिष्ट अतिथि दीपू त्रिपाठी ने विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच रहे विट्टू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए और 3 विकेट हासिल कर मेन आफ द सीरीज रहे काजी जिन्हे मोबाइल फोन देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों अच्छा खेलने पर बधाई दी। इस मौके पर टूनामेंट के सायोजक रमजान अली,तारिक रजा नूरे अकेला इरफान मंसूरी एवं अनुभवी अंपायर प्रभाकर चतुरबेदी उनकी टीम के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि अतर सिंह पाल और दीपू त्रिपाठी पूर्व विधायक प्रतिनिधि का कमेटी ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर खेल कामंटेट रामप्रकाश आटा, देश राज गोल्डी , शिवम तोमर इटौरा, अमानत मंसूरी बीसीसी शिवम् अहिरवार, महिपाल अहिरवार इटौरा , शिवकुमार भास्कर इटौरा, श्याम कुशवाहा इटौरा, जितेन्द्र अहिरवार मीनू टेंट हाउस ,जीतू पाल इटौरा नूरे खा, प्रसांत कुमार, तारिक, नीरज, मंगल पुष्पेन्द्र कुशवाहा, पवित्र शुक्ला, कुलदीप कुशवाहा कुआखेड़ा, उपेंद्र पाल , नीलू पाल, पवन कुमार,साहित क्षेत्र के सैकड़ों कि संख्या में सम्मानित दर्शक लोगो ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar