**राकेश कुमार**
रामपुरा। जालौन। आज बुन्देलखण्ड की समृद्ध विरासत हमारे जनपद जालौन की शान पचनद धाम के जल को हम सबके आराध्य रामलला के अभिषेक हेतु अयोध्या ले जाने के लिए समस्त राम भक्तों ने बाबासाहब के धाम पहुंच कर बड़े ही धूमधाम जयकारे के साथ पंचनद संगम तीर्थ क्षेत्र का जल भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा आदरणीय बहिन उर्विजा दीक्षित जी एवं आदरणीय जिला प्रचारक श्री शिवम् जी भाई साहब के नेतृत्व में पानी से भरा गया ये कलश अयोध्या धाम में निर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे ही 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उन्हें समूचे देश की नदियों के जल से स्नान कराने के लिये रामभक्त नदियों पर पहुंचकर कलश में पानी भरकर अयोध्या धाम पहुंचेगे,,
जग्गमनपुर से पंचनद तीर्थ क्षेत्र तक पहुंचा यह कलस जहां जय श्रीराम के गगनभेदी नारों के साथ कलश से पंचनद तीर्थ क्षेत्र का पानी भरा गया। यह कलश राम भक्तो के नेतृत्व में 22 जनवरी के पहले अयोध्या धाम पहुंचाये जाने का सभी रामभक्तों ने संकल्प लिया। बताया जाता है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले उन्हें देश की सभी नदियों के पानी से स्नान कराया जायेगा। देश की संत समाज में पंचनद तीर्थ क्षेत्र का बड़ा महत्व है। यह स्थान विश्व में इकलौता हैं जहां 5 नदियों का संगम है। जिसमें पंचनद में यमुना , चंबल, सिंध, कुंवारी और पहूंज नदियों का मिलन होता है। पचनद को महा तीर्थराज के नाम से भी जाना जाता है। हर साल यहा पर हजारों श्रद्धालुओं की आते है। शाम ढलने के साथ ही यहां का नजारा काफी खूबसूरत हो जाता है। वैसे तो पचनद को लेकर कई कहानियां भी काफी मशहूर हैं लेकिन एक कहानी का जिक्र है
तुलसीदास गोस्वामी ने ली थी एक ऋषि की अग्नि परीक्षा
जगम्मनपुर। पंचनद तीर्थ से जुड़ी एक और भी कहानी प्रचलित है। यहां के लोगों का मानना है कि यहां के ऋषि मुचकुंद की यशस्वी गाथा सुनकर एक बार तुलसीदास जी ने उनकी परीक्षा लेने की ठानी। तुलसीदास जी इस जगह पर आए और पानी पिलाने के लिए आवाज लगाई। तब ऋषि मुचकुंद ने अपने कमंडल से जो जल छोड़ा वह कभी खत्म नहीं हुआ और तुलसीदास जी को ऋषि मुचकुंद के प्रताप को स्वीकार करना पड़ा और भी इस तीर्थ संगम की गाथाये है इस अवसर पर
श्री भास्कर अवस्थी जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री राम लखन महाराज जी पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह गौर जी आदरणीय बड़े भाई डॉ० अखंड प्रताप सिंह जी बिधायक प्रतिनिधि आदरणीय बड़े भाई महेश प्रताप सिंह राजावत जी माटी कला बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र प्रजापति जी जिला पंचायात सदस्य बड़े भाई पुष्पेन्द्र सेंगर जी पूर्व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राजावत जी नगर पंचायत अध्यक्षा गायत्री बर्मा जी बिभाग सयोजक बड़े भाई मनुराज तिवारी जी जिला मंत्री बजरंग दल तेजस जी खंड संचालक श्री शत्रुघ्न सिंह जी खंड कार्यवाह मानवेन्द्र सिंह जी रामचंद्र जी रामू जी मनीष जी विश्व हिंदू परिषद अबध बिहारी जी प्रमोद कठेरिया जी अमर सिंह पाल जी संतोष प्रजापति जी सुघर कुशवाह जी हरेंद्र चंदेल जी राहुल सेंगर जी बिजय द्विवेदी व्यापार मंडल अध्यक्ष जगमनपुर अरविंद्र भदौरिया जी दिनेश मिश्रा जी ब्रम्हप्रकाश शाक्य जी सहित समस्त पदाधिकारी एवं समस्त राम भक्त मौजुद रहे ,,,,,,!!!