लेखपाल कार्यालय में रहे तैनात अन्यथा होगी कार्रवाई जिला अधिकारी

Jan 10, 2024 - 18:37
 0  30
लेखपाल कार्यालय में रहे तैनात अन्यथा होगी कार्रवाई जिला अधिकारी
राकेश कुमार उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस भर्ती विज्ञापन के दृष्टिगत ई०डब्ल्यू०एस० एवं अन्य प्रमाण पत्र समय से जारी करने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये। प्रत्येक तहसील में प्रमाण पत्रों के नियमानुसार ससमय निर्गमन हेतु लेखपालों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाये। लेखपालों के दूरभाष नम्बर भी तहसील के कार्यालय में चस्पा किये जाये। ई0डब्ल्यू०एस० सहित अन्य प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि में पुलिस भर्ती की अन्तिम तिथि के पूर्व सम्यक रूप से जारी किये जाये, जिससे भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को असुविधा ना हो। उक्त के अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर अवैध वसूली न होने पाए। इस हेतु प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये, जो प्रमाण पत्रों को बनवाने में आ रही कठिइनाईयों को दूर करते हुए अवैध वसूली से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का भी ससयम निस्तारण कराये। उक्त के बावजूद भी यदि कोई अवैध वसूली सम्बन्धित शिकायत प्राप्त होती है तो उत्तरदायी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध जांच कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar