प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा दिए जा रहे जरूरतमंदों को कंबल*

Jan 5, 2024 - 08:42
 0  25
प्रशासन  व समाजसेवियों द्वारा दिए जा रहे जरूरतमंदों को कंबल*
प्रशासन व समाजसेवियों द्वारा दिए जा रहे जरूरतमंदों को कंबल* गलन भरी सर्दी से लड़ने का हौसला दे रहे हैं कंबल *कोंच (जालौन)।* पिछले करीब दस-बारह दिनों से सर्द हवाओं और घने कोहरे के साथ पड़ रही गलन भरी सर्दी ने हर आदमी को बुरी तरह कपा कर रख दिया है। सूर्य के न निकलने से सर्दी का सितम और भी बढ़ गया है। ऐसी भीषण सर्दी में प्रशासन द्वारा बांटे जा रहे सरकारी कंबल जरूरतमंदों को गलन भरी सर्दी से लड़ने का हौसला दे रहे हैं। संसाधनों के अभाव में सर्दी से सबसे ज्यादा परेशान गरीब वर्ग के लोग हैं। इन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शासन द्वारा तहसील प्रशासन को कंबल भेजे गए हैं। एसडीएम अतुल कुमार ने तहसील स्थित अपने कार्यालय के बाहर जुटे दर्जन भर से ज्यादा जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए। एसडीएम ने कहा कि सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए कंबल वितरण किया जा रहा है, इसके अलावा अलावों की भी व्यवस्था की जा रही है। अगर कोई बाहरी व्यक्ति मजबूरी वश यहां रह गया है और यहां उसके ठहरने का कोई आसरा नहीं है तो शेल्टर होम में रुकने का भी प्रबंध किया गया है। समाजसेवियों द्वारा भी गरीबों असहाय लोगों बुजुर्गों एवं जरूरतमंद लोगों को भी कंबल का वितरण किया जा रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar