जीपीएल मैच के टूर्नामेंट में चार टीमों ने किया क्वालीफाई

Dec 26, 2024 - 07:04
 0  7
जीपीएल मैच के टूर्नामेंट में चार टीमों ने किया क्वालीफाई
जालौन। जेपीएल के दूसरे सीजन के क्वालिफायर मैचों की श्रृंखला में अंतिम मैच जिया टेलेंट समथर व वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब उरई के बीच खेला गया। फरवरी माह में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में चार टीमों ने क्वालिफाई किया है। जालौन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज फरवरी माह के पहले सप्ताह में किया जाएगा। इससे पूर्व क्वालिफायर मैच का आयोजन छत्रसाल मैदान पर किया गया। क्वालिफायर मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच जिया टलेंट समथर व वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब उरई के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जिया टेलेंट समथर की टीम पहले खेलने के लिए उतरी। जिया टेलेंट की शुरूआत ही बेहद निराशाजनक रही। टीम ने आठ रन पर पहला विकेट गंवा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे उवैश ने 25 गेंदों में सर्वाधिक 15 रन की पारी खेली। टीम के चार बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जबकि तीन बल्लेबाज एक एक रन बनाकर आउट हुए। पूरे मैच में उरई की टीम के गेंदबाज समथर की टीम पर हावी बने रहे। समथर की टीम 15.2 ओवर में 61 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाव में खेलने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब उरई की टीम के गेंदबाज सत्यम कुमार ने 30 रन व धनंजय प्रताप सिंह ने 22 रन की पारी खेलकर बिना विकेट दिए टीम को जीत दिला दी। समथर की टीम ने 13 रन एक्स्ट्रा के रूप में दिए। अंत में उरई की टीम ने 8 विकेट से मैच लिया। जेपीएल के आयोजक गौरीश द्विवेदी ने बताया कि जेपीएल का दूसरा सीजन रोमांचक होने वाला है। जिसमें विजेता टीम को एक लाख रुपये नकद व उपविजेता को 50 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। प्रत्येक मैच में टॉस विजेता को चांदी का सिक्का दिया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज और मैन ऑफ छ मैच व मैन ऑफ द सीरीज को भी आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। बताया कि क्वालिफायर मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रभाकर एकेडमी ऑफ स्पोटर््स उरई, जमुना देवी क्रिकेट क्लब उरई, प्रधान इलेवन जालौन व वेस्टइंडीज क्रिकेट क्लब उरई की टीम को चुना गया है। जो जेपीएल के दूसरे सीजन में प्रतिभाग करेंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow