डीएम द्वारा डकोर ब्लाक के ग्राम नुनसाई स्थित गौशाला में शीतलहर से बचाव हेतु 150 गौवंशों को किये गये कम्बल वितरण

Dec 21, 2024 - 19:22
Dec 22, 2024 - 07:25
 0  4
डीएम द्वारा डकोर ब्लाक के ग्राम नुनसाई स्थित गौशाला में शीतलहर से बचाव हेतु 150 गौवंशों को किये गये कम्बल वितरण

उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम नुनसाई विकास खण्ड डकोर में स्थित गौशाला में शीत लहर से बचाव हेतु 150 गौवंशों के लिए कम्बल वितरण किया गया। इसके साथ ही गाय का चन्दन व पुष्प से पूजन किया गया तथा गायों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया गया। गौशाला में नियुक्त 03 केयर टेकर को सम्मान स्वरुप वस्त्र भेंट किये गये तथा और अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया कि वह माह में कम से कम एक दिन गौशाला में आये तथा श्रम दान करते हुये गौशाला में साफ-सफाई व अन्य देख-रेख में सहयोग प्रदान करें। ग्राम प्रधान श्रीमती पूजा देवी ने कहा कि गौशाला में लगभग 165 गौवंश है जिनकी देख-रेख के लिये 03 केयर टेकर नियुक्त है तथा गौवंशों के पालन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र चौबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मनोज अवस्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम आयोध्या प्रसाद, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, खण्ड विकास अधिकारी डकोर, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) डकोर, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेवा,प्रधान प्रतिनिधि विष्णुपाल सिंह, चरण सिंह प्रधान बिरगुवा, देवेंद्र यादव प्रधान पुर, शिशुपाल राजपूत प्रधान एंधा,सुरेन्द्र सिंह पल प्रधान गिरथान, ग्राम विकास अधिकारी (नुनसाई) व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow