सदर विधायक, डीएम-एसपी के मुख्य आतिथ्य में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग का स्थापना दिवस समारोह इन्द्रा स्टेडियम में संपन्न
उरई(जालौन)।सदर विधायक जिलाधकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में इंदिरा स्टेडियम में आयोजित प्रांतीय रक्षक दल का 76 वां स्थापना दिवस मनाया। सदर विधायक ने अपने सम्बोधन में पीआरडी जवानों की सुरक्षा में भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने इंदिरा स्टेडियम में लाइट व्यवस्था व कबड्डी मैच देने की घोषणा की। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले जवानों को स्थापना दिवस की बधाई दी, आपने अपने कर्मकौशक से बहुत अच्छी परेड का एक अच्छा तालमेल प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विधायक सदर जी विकास के पथ पर तत्पर रहते हैं, अभी इंदिरा स्टेडियम में लाइट व कबड्डी मेट की व्यवस्था की घोषणा की। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक से कहा कि धनराशि अवमुक्त करके अतिशीघ्र काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि मा० विधायक जी हमेशा ही विकास के क्षेत्र में गौशाला हो या कोई भी काम हो उसमे आप बढ़-चढ़ कर जनहित में कार्य करते हैं, जनपद के विकास में आपका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होने कहा है कि यहां पर जवानों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके लिए पूरी टीम और टी०आई० को बधाई दी और उम्मीद है कि आप आने वाले समय मे जो आपकी कुशलता, कौशल है वो और अच्छा निखर के आएगा। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कानून व्यवस्था, ड्यूटी संभालने में पी०आर०डी० के जवान बहुत महत्वपूर्ण कड़ी का निर्वहन कर रहे है, बिल्कुल कदम से कदम मिलाकर जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीआरडी जवानों द्वारा अनुशासन का परिचय देते हुए बेहतर परेड की गई। उन्होंने कहा कि पीआरडी जवान की एक टुकड़ी तैयार करके आगामी 26 जनवरी 2025 के लिए परेड में सम्मिलित हो, इससे जुड़े अधिकारी अर्चना प्रजापति व टी०आई० को जिम्मेदारी दी गई है कि पी०आर०डी० की टुकड़ी को अच्छे से तैयार कराये ताकि जब परेड 26 जनवरी 2025 को हो तो वह टुकड़ी पुरस्कार जीतने में कामयाब हो सके। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजीव कुमार उपाध्याय, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?