सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड्डी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ना होने से मरीज हो रहे परेशान

Nov 27, 2024 - 23:37
 0  6
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हड्डी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ ना होने से मरीज हो रहे परेशान
जालौन। नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सड़क दुर्घटना से पीड़ित आते हैं। चिकित्सालय में हड्डी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है।हड्डी व नेत्र चिकित्सक न होने के कारण मरीजों को दिक्कत हो रही है। नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई सुविधाओं का अभाव है। नगर में ऑर्थाेपेडिक सर्जन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) काफी समय से न होने से लोगों को बाहर इलाज के लिए जाना पड़ता है। जिसमें समय और रुपया दोनों बर्बाद होते हैं। ऑर्थाेपेडिक सर्जन न होने से एक्सीडेंट आदि होने पर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। ऐसी स्थिति में कई बार मरीजों की मृत्यु तक हो जाती है। इसी प्रकार अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ भी नहीं है। जिससे नेत्र रोगों के लिए मरीजों को समस्याओं का सामाना करना पड़ता है। या तो उन्हें मंहगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है अथवा उन्हें जिला मुख्यालय भागना पड़ता। जिसमें मरीज और तीमारदार दोनों को ही परेशान होना पडता है। यदि अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो जाती है तो मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। इससे न सिर्फ धन की बचत होगी बल्कि उनका समय भी बचेगा। मरीजों की परेशानियों को देखते हुए नगर के पवन याज्ञिक, अफजाल अहमद, अकरम सिद्दीकी, प्रतीकांत चंसौलिया, महेंद्र शिवहरे आदि ने बताया कि जालौन सीएचसी में यदि हड्डी रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो जाती है कि तो बंगरा, माधौगढ़, रामपुरा, कुठौंद, भेंड, बाबई, धनौरा तक के मरीजों को सहूलियत होगी। उन्होंने अस्पताल में उक्त सुविधाओं को शुरू कराने की मांग की है ताकि मरीजों को समय और रुपये खर्च न करने पड़ें। क्योंकि इसमें सबसे अधिक परेशानी निर्धन वर्ग के लोगों को उठानी पड़ती है। समाजसेवियों ने जनहित में जिलाधिकारी से उक्त समस्या के निस्तारण की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow