जालौन। सरकार गांवों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने का प्रयास कर रही है। लेकिन अधिकांश गांवों में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। ग्राम औरेखी की खराब सफाई व्यवस्था से ग्रामीण परेशान हैं। नाली सफाई के बाद निकली गंदगी न उठने के कारण बदबू फैल रही है और गंदगी बनी हुई है।
प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों को जागरूक करते हैं और लगातार सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। वह स्वयं झाड़ू लगाकर लोगों को सफाई व स्वच्छता के लिए प्रेरित करते रहे हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत कार्यालय में पदस्थ एडीओ पंचायत गांव में जाकर सफाई व्यवस्था को देखने तक की जहमत नहीं उठा रहे हैं। औरेखी गांव के लल्लू भगत, देवीप्रसाद कुशवाहा, रामलखन, लालजी, मिश्रीलाल, श्रीकृष्ण कारीगर, बाबू, कमलाकांत, बृजकिशोर, राहुल, आनंद, भूरे, सिरोवन, रामसिंह पाल, परशुराम नेता, दद्दू पाल, लल्लूराम कुशवाहा, महेंद्र सिंह, जागेश्वर आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत औरेखी में सफाई के लिए दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति है। गांव में एक सफाई कर्मचारी सफाई करने आता है जबकि दूसरा सफाई कर्मचारी का कुछ पता नहीं रहता है। गांव में सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। गांव के मुख्य मार्ग एक सप्ताह से गंदगी फैली हुई है। नाली से निकली गई सिल्ट को उठाया नहीं गया है। जिसके चलते सड़क पर पड़ी सिल्ट वाहनों व पैरों से लोगों के घरों में पहुंच रही है। इसके ही सड़क किनारे पड़ी सिल्ट से बदबू आने के चलते आस पास के लोग परेशान हैं। ग्रामीण ने गांव की सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग बीडीओ से की है।