जालौन। हाईवे से लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग जर्जर हालत में है। मांग के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग के आसपास लगभग सभी व्यवस्थाएं हैं। यहां मुख्य सड़क पर पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, होटल, गांव में इंटर कॉलेज, महाविद्यालय, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सरकारी अस्पताल, बैंक, स्टेडियम यहां तक कि पार्क भी बना है। सारी व्यवस्थाएं होने के बाद भी इस गांव के लोग स्वयं को पिछड़ा महसूस करते हैं। क्योंकि गांव को हाईवे से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की हालत दशकों से खराब है। गांव लवकुश सिंह सेंगर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि दशकों पहले तत्कालीन विधायक संतराम सिंह सेंगर द्वारा संवर्क मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करवाया गया था। बाद में सड़क की स्थिति को देखते हुए समय समय पर लीपापोती होती रही। यह सड़क शेखपुर बुजुर्ग से रिनिया, हीरापुर, गढ़गुवां, गधेला आदि गांवों को जोड़ती है। लगभग आधा दर्जन गांव के लोगों का आना जाना इस सड़क से होता है। साथ ही इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेज में दर्जनों गांवों के छात्र, छात्राओं का आना जाना होता है। लेकिन इस गांव तक पहुंचने वाली सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। जरा सी बारिश में सड़क पर कीचड़ ही पसरा नजर आता है। जिसके चलते गा्रमीणों के साथ ही छात्रों को भी निकलने में दिक्कत होती है। कई बार साइकिल या बाइक से आने वाले छात्र इन गड्ढों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं। इस सड़क के पुनः निर्माण की मांग ग्रामीण कई बार कर चुके हैं। लेकिन अब तक सड़क का पुर्ननिर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि मुख्य हाइवे से महाविद्यालय तक सड़क का पुर्ननिर्माण और चौड़ीकरण कराया जाए ताकि ग्रामीणों और छात्र, छात्राओं को इस सड़क से होकर निकलने में दिक्कत न हो।