खेत पर जा रहे किसान के साथ आधा दर्जन बाइक सवारों ने रोक कर की मारपीट

Feb 5, 2025 - 08:17
 0  3
खेत पर जा रहे किसान के साथ आधा दर्जन बाइक सवारों ने रोक कर की मारपीट
जालौन। ट्रैक्टर से खेत पर जा रहे किसान को साइड लेने के नाम पर आधा दर्जन बाइक सवार युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया। रोककर युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़ित ने जेब में पड़े 2200 रुपये छीनने का भी आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी नरेश कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह ट्रैक्टर से सिंचाई करने के लिए पाइप लेकर जा रहे थे। जब वह मलकपुरा मार्ग पर पहुंचे तो बाइक सवार युवकों ने साइड मांगने के लिए हार्न बजाया। जब उसने साइड देने के ट्रैक्टर साइड में लगाया तो बाइक सवार युवकों ने तमंचा दिखाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जेब में रखे 2200 रुपये भी छीन लिए। मारपीट के बाद वह बाइक पर सवार होकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow