गौशाला लापरवाही बर्दाश्त नहीं......... सचिवों को निर्देशित करते खंड विकास अधिकारी-प्रशांत कुमार यादव

Dec 11, 2024 - 21:59
 0  42
गौशाला लापरवाही बर्दाश्त नहीं......... सचिवों को निर्देशित करते खंड विकास अधिकारी-प्रशांत कुमार यादव
रामपुरा (जालौन) l खंड विकास अधिकारी ने सचिवों व प्रधानों के साथ विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए हैं ब्लाक रामपुरा की ग्राम पंचायतो के समस्त गोशालाओ में मौसम के बदलाव को देखते हुए शासन प्रशासन के मनसानुसार गौशालाओं में हरा चारा, गुड़ अजवाइन खिलाए मवेशियों को सर्दी से बचने हेतु अलाव जलाने की व्यवस्थाकी जाए व सर्दी से बचाव हेतु चारों तरफ से टीन, पन्नी की व्यवस्था की जाए और गौशाला के अंदर साफ सफाई रखी जाए। तथा ग्राम प्रधानों से अपील की है कि जिन प्राथमिक विद्यालय में टायलीकरण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है वह जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। दिव्यांग शौचालय व प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य अधूरा है वह कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। गौशाला में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रहना चाहिए आज की इस बैठक में खंड विकास अधिकारी आधिकारी प्रशांत कुमार यादव एडीओ पंचायत भारत सिंह,सचिवों में राममोहन, रामबरन सिंह मुकेश कुमार सविता, रत्नेश कुमार संजीव कुमार जोशी केशव कांत त्रिपाठी, सुरेश कुमार निषाद तकनीकी सहायकों में जलील बख्श सिद्दीकी शरद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow